8 अक्टूबर को लांच होगी सबसे एडवांस 7-सीटर इलेक्ट्रिक गाडी, अब होगी Innova का खेल ख़तम

BYD eMAX 7

ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्किट में इलेक्ट्रिक व्हीकल का सेगमेंट बहुत ही तेज़ी से प्रगति कर रहा है। EV सेक्टर की प्रगति को देख कई नई EV मैन्युफैक्चरर सामने आये है। इन्ही में से एक BYD भी है। BYD एक जानी मानी चीनी मल्टीनेशनल कारपोरेशन है। ये कंपनी शुरू में रिचार्जेबल बैटरी बनाया करती थी। लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट में डिमांड को देख इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अपने कदम रख दिए है। BYD कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इस समय ग्लोबली बहुत पसंद किया जा रहा है।

भारत के अंदर भी BYD कंपनी की गाड़ियों को उनके आकर्षक डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी के लिए बहुत पसंद किया जाता है। BYD भारतीय EV मार्किट में अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए अब जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम eMAX 7 होगा। अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए एक प्रैक्टिकल फॅमिली ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल की तलाश कर रहे है। तो BYD की eMAX 7 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारत में इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

BYD eMAX 7
BYD eMAX 7

BYD eMAX 7 में आपको फंक्शनलिटी और एस्थेटिक का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है। ये कार अब पहले से भी ज्यादा एयरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ देखने को मिलेगी। इस कार में आपको नए LED हेडलैंप, बंद ग्रिल और बम्पर देखने को मिल जायेंगे जो इस कार को स्पोर्टी अपील देंगे। इसके अलावा इस कार में आपको रियर में नए डिज़ाइन की टेल लाइट और टेल गेट देखने को मिल जायेगा। BYD की ये कार नए एलाय व्हील के साथ आएगी। ये एलाय व्हील eMAX 7 को स्लीक लुक देने में मदद करेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

BYD eMAX 7
BYD eMAX 7

BYD कंपनी की नई आने वाली eMAX 7 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको दो प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल जायेंगे : 55.4 kwh और 71.8 Kwh। जहा पे 55.4 Kwh वाली बैटरी के विकल्प में आपको 163 PS की पीक पावर देखने को मिल जाती है। वही 71.8 Kwh वाली बैटरी के विकल्प में आपको 204 PS की पीक पावर दी गई है। BYD की eMAX 7 में आपको न केवल अच्छी पावर लेकिन बढ़िया रेंज भी देखने को मिल जाएगी। कुछ सूत्रों के अनुसार ये कार 530 km तक की रेंज के साथ आएगी।

बैटरी विकल्प (kWh)पीक पावर (PS)रेंज (km)
55.4 kWh163 PS530 km
71.8 kWh204 PS530 km

क्या होगी कीमत

BYD इस वक्त भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में एक नई कार कंपनी है। ये कंपनी भारत के अंदर अपने कदम ज़माने के लिए अपने लाइनअप को तो बड़ा ही रही है। लेकिन साथ ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफ़ायत कीमत पे लांच कर रही है। BYD ने अभी तक eMAX 7 की कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिया है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार BYD कंपनी अपनी इस कार को भारत के अंदर बहुत ही एग्रेसिव कीमत पे लांच करेगी। BYD eMAX 7 की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया गया है की इस कार की कीमत मत्र ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

Leave a Comment