BSA Goldstar 650 बाइक होगी अब भारत में जल्द लांच, मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर

BSA गोल्ड स्टार 650

BSA एक जानी मानी ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी असल में इस वक्त महिंद्रा ग्रुप की ही एक सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी यूरोपियन मार्किट में अपने आकर्षक डिज़ाइन और परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। अब यह कंपनी जल्द ही भारतीय मार्किट में भी धूम मचाने वाली है। BSA मोटरसाइकिल अब भारत के अंदर आने वाले समय में जल्द ही अपनी नई गोल्डा स्टार 650 मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। आइये जानते है की क्यों होगी यह बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

BSA Gold Star 650
BSA Gold Star 650

नई BSA गोल्ड स्टार 650 में आपको क्लासिक मोटरसाइकिल डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक दिया जायेगा, जो की ऑफसेट फिलर कैप और पिन्सट्रिप के साथ आएगा। इस बाइक में आपको फ्लैट बेंच सीट और साइड पैनल देखने को मिल जायेंगे, जो की इस बाइक में रेट्रो एस्थेटिक को बढ़ाएंगे। इस बाइक में आपको क्रोम में एक्सेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में एलेगन्स का टच देंगे । इस बाइक में आपको स्लीक LED हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा।

इस बाइक में आपको दो आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जायेंगे : स्लिवर शीन और इन्सिग्निअ रेड, राइडर अपनी पसंद अनुसार टाइम लेस्स स्लिवर या बोल्ड रेड फिनिश में से किसी का भी चयन कर सकता है। इस बाइक में आपको फ्रंट में 18 इंच के व्हील और रियर में 17 इंच के व्हील देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस फिल शॉक अब्सॉरबेर देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

BSA Gold Star
BSA Gold Star

नई आने वाली BSA गोल्ड स्टार 650 में आपको 652 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जायेगा। यह एक DOHC इंजन है, जो की चार वाल्व और ट्विन स्पार्क प्लग के साथ आएगा। इस बाइक में आपको 6000 rpm पे 45.6 hp की पावर और 4000 rpm पे 55 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको 160 से 170 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 30 Kmpl की माइलेज भी देखने को मिल सकती है।

बाइक मॉडलBSA गोल्ड स्टार 650
इंजन टाइप652 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर, DOHC
मैक्सिमम पावर45.6 hp @ 6000 rpm
पीक टॉर्क55 Nm @ 4000 rpm
टॉप स्पीड160-170 kmph
माइलेज30 Kmpl

किफायती कीमत

BSA की नई गोल्ड स्टार 650 भारतीय मार्किट के अंदर जल्द ही लांच होने वाली है। यह बाइक 15 अगस्त 2024 को लांच कर दी जाएगी। इस बाइक की कीमत को लेके अभी तक कंपनी की ओर से कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ सूत्रों की माने, तो इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3,00,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की मत्र ₹3,30,000 रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है। यह बाइक अपने सेगमेंट में बढ़िया डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और थम्पी परफॉरमेंस के चलते एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आसकती है।

यह भी देखिए: The Bajaj Freedom 125 CNG Bike Is Now More Affordable, Here Is The New EMI Plan

Leave a Comment