2025 में लांच हो सकती है B65 स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल
BSA एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। BSA कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल के ऊपर से पर्दा हटाया है। Gold Star 650 की सफलता को देख अब BSA जल्द ही अपनी नई B65 स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। ये स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल असल में BSA की Gold Star 650 का ही स्पोर्टियर वैरिएंट होगा।
इस मोटरसाइकिल में आपको कई कॉस्मेटिक बदलाव और मैकेनिकल अपडेट देखने को मिल जायेंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको अनोखा हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये मोटरसाइकिल ब्रेड हैंडलबार और शानदार ऑफ रोड क्षमताओं के साथ आ सकती है। सूत्रों के अनुसार नई आने वाली BSA B65 स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल में आपको Gold star 650 वाला ही इंजन देखने को मिल जायेगा।
ये मोटरसाइकिल 652 cc के पावरफुल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में अच्छी ऑफ रोअडिंग परफॉरमेंस देने में मदद करेगा। B65 स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल को कब लांच किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक ऑफिसियल तौर से बताई नहीं गई है लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो ये मोटरसाइकिल 2025 में भारत के अंदर लांच कर दी जाएगी। साथ ही ये मोटरसाइकिल 2025 में UK मार्किट में भी लांच करि जा सकती है।
आकर्षक गोल हेडलाइट
सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये बाइक गोल हेडलैंप के साथ आ सकती है जहा आपको काले रंग की केसिंग और बंद ग्रिल देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको ऊँचा फ्रंट मडगॉर्ड भी देखने को मिल सकता है। रिवील की गई जानकारियों के अनुसार ये मोटरसाइकिल नए बॉडी ग्राफ़िक के साथ आएगी। इसमें आपको क्रोम के जगह पे काले रंग के एक्सेंट देखने को मिल जायेंगे।
652 cc का पावरफुल इंजन
BSA B65 स्क्रेम्ब्लेर में 652 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल किया जायेगा। ये इंजन इस कार में 45.6 PS की पावर और 55 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। ये मोटरसाइकिल 19 इंच का पहिया फ्रंट और 17 इंच का पहिया रियर में इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा B65 के अंदर आपको छे स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। परफॉरमेंस को लेके ये सभी जानकारी सूत्रों दवारा दी गई है।