जल्द ही लांच होगी नई Aprilia Tuono 457 स्पोर्ट्स बाइक – मिलेगी किफायती कीमत पर तगड़ी परफॉरमेंस?

Aprilia RS 457 से मत्र ₹35,000 रुपए सस्ती हो सकती है Tuono 457

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर इस वक्त सभी मोटरसाइकिल उत्साही एक नई मोटरसाइकिल का इंतज़ार बहुत बेसब्री से कर रहे है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम Tuono 457 है जो की Aprilia कंपनी दवारा बनाई गई है। Aprilia कंपनी की ये मोटरसाइकिल ने अपना ग्लोबल डेब्यू अभी हाल ही में हुए EICMA 2024 इवेंट में किया था। ये इवेंट इटली देश के मिलान शहर में हुआ था। इस मोटरसाइकिल को Aprilia जल्द ही भारत में भी लांच करेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है ।

  • Aprilia Tuono 457 में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी।
  • Tuono 457 मोटरसाइकिल में आपको बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी देखने को मिल जायेंगे।
  • राइड बाए वायर थ्रोटल, एंटी रोल सिस्टम, ड्यूल चैनल ABS और स्विचब्ल ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

Tuono 457
Tuono 457

Aprilia कंपनी की नई Tuono 457 मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये मोटरसाइकिल ट्विन बीम एल्युमीनियम चासी के साथ देखने को मिल सकती है। ये वही चासी है जो की Aprilia RS 457 में इस्तेमाल की गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक बुमेरांग स्टाइल LED डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल सकती है। ECIMA में दिखाई गई मोटरसाइकिल के अनुसार इस मोटरसाइकिल में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक देखने को मिल जायेगा जो की इस मोटरसाइकिल के मस्कुलर लुक को बढ़ाएगा।

ये मोटरसाइकिल नए डिज़ाइन वाले टेल सेक्शन के साथ आएगी। इस मोटरसाइकिल में आपको स्ट्रीट फाइटर का लुक देखने को मिल जायेगा। Tuono 457 मोटरसाइकिल में आपको बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी देखने को मिल जायेंगे। ये इस मोटरसाइकिल में एक विकल्प के तौर पे दिए जा सकते है। सूत्रों की माने तो ये मोटरसाइकिल राइड बाए वायर थ्रोटल, एंटी रोल सिस्टम, ड्यूल चैनल ABS और स्विचब्ल ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचरो के साथ आ आएगी।

क्या मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस ?

Tuono 457
Tuono 457

Aprilia Tuono 457 में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। ये मोटरसाइकिल 457 cc का पावरफुल पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन इस्तेमाल करेगी। इस मोटरसाइकिल में आपको 46.9 bhp की पावर 9400 rpm पे और 43.5 Nm का पीक टार्क 6700 rpm पे देखने को मिल सकता है। इस मोटरसाइकिल में छे स्पीड का गियरबॉक्स मिल सकता है जो की स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आएगा। साथ ही Tuono 457 में आपको अपसाइड डाउन फोर्क फ्रंट में और मोशॉक सस्पेंशन रियर में देखने को मिल जायेगा ।

विशेषताविवरण
इंजन457 cc का पावरफुल पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन
पावर46.9 bhp @ 9400 rpm
टार्क43.5 Nm @ 6700 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड, स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ
सस्पेंशन (फ्रंट)अपसाइड डाउन फोर्क
सस्पेंशन (रियर)मोशॉक सस्पेंशन

क्या हो सकती है कीमत ?

Aprilia कंपनी की मोटरसाइकिल हमेशा से ही अपनी पावरफुल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की नई आने वाली अप्रिलिअ Tuono 457 मोटरसाइकिल को ये कंपनी जल्द ही जनुअरी 2025 में लांच कर सकती है। अभी तक इसके लांच या कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है। लेकिन सूत्रों की माने तो इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹3.75 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

यह भी देखिए: अब बढ़िया माइलेज और तगड़ी पावर के साथ इतनी सस्ती कीमत पर खरीदें Bajaj Pulsar बाइक

Leave a Comment