Jeep भारत में लांच कर सकती है नई Wrangler, जानिए लांच डेट व कीमत

2024 की Jeep रैंगलर फेसलिफ्ट

ऑफ रोअडिंग की दुनिया में जीप एक जाना माना नाम है। यह एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी रुग्गड़ और ऑफ रोड क्षमता रखने वाली बढ़िया SUVs के लिए जानी जाती है। जीप कंपनी असल में stellantis namak कंपनी की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। जीप कंपनी के लिए रैंगलर उनकी एक आइकोनिक SUV लाइनअप है, जो की 1987 से ग्लोबल मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। जीप की रैंगलर SUV में आपको शानदार ऑफ रोअडिंग केपेबिलिटी और टाइमलेस डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

कुछ सूत्रों के अनुसार अपनी इस शानदार SUV को अब जीप कंपनी एक नए फेसलिफ्ट अवतार में भारत के अंदर लांच करने वाली है। इस नए फेसलिफ्ट जीप रैंगलर में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर देखने को मिल सकता है। अगर आप भी एक ऑफ रोड एंथोसिएस्ट है, तो आपके लिए जीप की यह नई आने वाली रैंगलर फेसलिफ्ट एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट
जीप रैंगलर फेसलिफ्ट

नई आने वाली 2024 रैंगलर फेसलिफ्ट में आपको रैंगलर का वही पुराना डिज़ाइन कुछ नए एलिमेंट के साथ देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको जीप की सिग्नेचर सेवन स्लॉट ग्रिल मिलने की उम्मीद है जो की अब पहले से भी ज्यादा स्लीक हो चुकी हो सकती है। 2024 रैंगलर फेसलिफ्ट में आपको यह ग्रिल आल ब्लैक फिनिश में देखने को सकती है जो की इस कार को और भी ज्यादा मॉडर्न लुक देना का काम करेगी। इस कार के फ्रंट में आपको कुछ हलके फुल्के बदलाव देखने को मिल सकते है। 2024 रैंगलर फेसलिफ्ट में आपको नए डिज़ाइन का रियर बम्पर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा ये नई आने वाली जीप रैंगलर फेसलिफ्ट आपको हार्ड और सॉफ्ट टॉप दोनों के ही विकल्प में देखने को मिल सकती है ।

दमदार परफॉरमेंस

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट
जीप रैंगलर फेसलिफ्ट

2024 की जीप रैंगलर फेसलिफ्ट में आपको वही इंजन के विकल्प देखने को मिल सकते है जो की आपको अभी आरही रैंगलर में देखने को मिलते है। कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा जो की 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके अलावा इस कार में आपको 270 Hp की पावर और 400 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। इस कार में टॉप स्पीड को लेके अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। इस कार में चार व्हील ड्राइव सिस्टम मिलने की उम्मीद है।

पैरामीटर2024 जीप रैंगलर फेसलिफ्ट
इंजन क्षमता2 लीटर
इंजन टाइपटर्बो चार्ज पेट्रोल
ट्रांसमिशन8 स्पीड आटोमेटिक
पावर270 Hp
पीक टार्क400 Nm
टॉप स्पीडकोई आधिकारिक जानकारी नहीं
ड्राइव सिस्टमचार व्हील

क्या होगी कीमत

नई आने वाली 2024 जीप रैंगलर फेसलिफ्ट में भारत के अंदर जल्द ही लांच होने वाली है। जीप की रैंगलर कभी भी एक बजट फ्रेंडली कार नहीं रही है। इस कार को हमेशा से ही एक प्रीमियम SUV के तौर पे लांच किया गया है, क्युकी इस कार में आपको प्रीमियम फीचर, परफॉरमेंस और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। नई आने वाली जीप रैंगलर फेसलिफ्ट को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया जा सकता है। कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹65 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹70 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी। अभी तक कंपनी दवारा इस कार की कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है।

यह भी देखिए: Hero भारत में लांच करेगी अपना सबसे पावरफुल 160cc स्कूटर

Leave a Comment