TVS X
भारतीय टू व्हीलर मार्किट में TVS मोटर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के साथ साथ विदेशी मार्किट में भी पसंद की जाती है। इस कंपनी की टू व्हीलर को इनके आकर्षक डिज़ाइन, रिलाएबल परफॉरमेंस और बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है। भारतीय टू व्हीलर मार्किट में हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देख TVS ने अपनी X इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS मोटर की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है ।
इस स्कूटर में आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी, स्टाइलिश डिज़ाइन और परफॉरमेंस ओरिएंटेड फीचर देखने को मिल जाते है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर परफॉरमेंस की चाहत रखने वाले यंग राइडरो को आकर्षित करती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

TVS X में आपको एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Xleton प्लेटफार्म पे बनाई गई है । इस स्कूटर में ऊंच क्वालिटी का एलुमिनियम एलाय इसकी बॉडी में देखने को मिल जाता है। ये एल्युमीनियम बॉडी इस स्कूटर में रिजिडीटी और एजिलिटी लाती है। इस स्कूटर में आपको आकर्षक LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है । इसके अलावा ये स्कूटर 10.2 इंच के TFT डिस्प्ले के साथ आती है। ये डिस्प्ले राइड से जुडी सभी जरुरी जानकारी को दिखाता है।
दमदार परफॉरमेंस

TVS X एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 105 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है । TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.44 kwh की बैटरी का इस्तेमाल करती है। ये लिथियम आयन बैटरी इस स्कूटर को 140 km की रेंज बड़े आराम से देदेती है। इसके अलावा इस स्कूटर को 0 से 80% तक चार्ज करने में मत्र 4 घंटे और 30 मिनट का समय लगता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
टॉप स्पीड | 105 kmph |
बैटरी क्षमता | 4.44 kWh लिथियम आयन बैटरी |
रेंज | 140 किमी |
चार्जिंग समय (0 से 80%) | 4 घंटे 30 मिनट |
0 से 60 kmph की गति | 4.5 सेकंड |
क्या है कीमत
TVS X भारत के अंदर एक पावरफुल और परफॉरमेंस ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ये स्कूटर अपने खंड में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। TVS मोटर के लाइनअप में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ऊपर आती है। TVS मोटर ने भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक स्कूटर को बहुत ही आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कंपनी की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बहुत एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। TVS X की कीमत मत्र ₹2.50 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है ।
डाउनपेमेंट (₹) | EMI (₹) |
---|---|
25,000 | 7,145 |
50,000 | 6,356 |
75,000 | 5,567 |
1,00,000 | 4,778 |
1,25,000 | 3,989 |