भारत का सबसे पावरफुल व स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा अब इतनी सस्ती कीमत पर

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी रिलायबिलिटी और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को देख अब TVS कंपनी ने भी भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच करने का सोचा है। इस नई इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम TVS X स्कूटर है। यह स्कूटर TVS की प्रीमियम और फ्लैगशिप लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। TVS X को एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्कूटर के रूप में लांच किया गया है । आइये जानते है क्यों है यह स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS X
TVS X

TVS की नई X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कन्वेंशनल स्कूटर से अलग लुक देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया गया है, जो की असल में TVS की creon कांसेप्ट स्कूटर से प्रेरित है । इस कांसेप्ट स्कूटर को भारत के अंदर 2018 में शोकेस किया गया था। TVS की नई X स्कूटर में आपको X आकर की बॉडीवर्क और प्रोमिएंत कट स्कूटर पे देखने को मिल जाते है । इस स्कूटर में आपको स्प्लिट सीट डिज़ाइन दिया गया है । इस स्कूटर में आपको स्पोर्टी स्प्लिट डिज़ाइन द्केहने को मिल जाता है, जो की अग्रेसिव के कहत चले जायेंगे।

मॉडर्न फीचर

TVS Ki X में आपको कई सारे फीचर देखने को मिल जाते है, जो की टेक सव्य राइडर के बहुत काम आते है। इस स्कूटर में आपको 10.2 इंच का TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको TVS की स्मार्टसोन्नेक्ट का फीचर भी देखने को मिल जाता है। TVS की नई X स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : स्टील्थ, Xtride और Xonic। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रे और सिंगल चैनल ABS सिस्टम देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS X
TVS X

TVS की X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो की एक PMSM मोटर है। इस स्कूटर में आपको 11 KW की पीक पावर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह स्कूटर मत्र 2.6 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है, जो की इस स्कूटर को इसके सेगमेंट की सबसे ज्यादा तेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक बनती है। इस स्कूटर में आपको 105 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। यह स्कूटर 4.44 kwh की बैटरी के साथ आती है, और एक सिंगल चार्ज में 140 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।

विशेषताएँविवरण
इलेक्ट्रिक मोटरPMSM
पीक पावर11 किलोवॉट
एक्सेलरेशन (0-40 kmph)2.6 सेकंड
टॉप स्पीड105 kmph
बैटरी क्षमता4.44 kWh
रेंज140 km (एक सिंगल चार्ज)

किफायती कीमत

TVS कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे उतरा है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,49,990 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है । यह स्कूटर TVS के तरफ से आने वाली एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, लेकिन अपने सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा किफायती है।

डाउन पेमेंट (रु.)EMI (रु.)अवधि (माह)
41,3166,84536
86,3176,33236
1,31,3185,87736
70,6197,93824
1,16,6207,41324
1,62,6216,94524

यह भी देखिए: जानिए Tata Nexon EV के बेस मॉडल का पूरा EMI प्लान

Leave a Comment