अब इतने बढ़िया ऑफर के साथ मिलेगी TVS Ronin 225cc बाइक, देगी 45km/l माइलेज जानिए कीमत और EMI प्लान

TVS Ronin

TVS मोटर एक लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है । ये मोटरसाइकिल कंपनी भारत के साथ साथ विदेशी मोटरसाइकिल मार्किट में भी अपनी मोटरसाइकिल की बिल्ड कॉलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है । भारत के अंदर TVS इस वक्त तीसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस वक्त TVS मोटर की Ronin ग्राहकों और मोटरसाइकिल उत्साहियों दवारा बहुत पसंद की जा रही है। इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी तीनो ही देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

1 3
TVS Ronin

TVS Ronin में आपको रेट्रो एस्थेटिक और आधुनिक फंक्शनलिटी का मेल देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल आँखों नियो रेट्रो स्टाइल में आती है। जहा इस बाइक में आपको गोल LED हेडलैंप T आयकर के डे टाइम रनिंग लाइट के साथ देखने को मिल जाती है । ये LED लाइटिंग सिस्टम न केवल इस मोटरसाइकिल में दृश्यता को बढ़ती है। बल्कि इस मोटरसाइकिल को आधुनिक भी दिखाती है।

इस मोटरसाइकिल में आपको लौ स्लुंग सीट दी गई है । ये सीट आरामदायक राइडिंग पोस्चर देती है। जिसके कारण TVS Ronin को लम्बे दुरी के सफर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये मोटरसाइकिल दुबले क्रैडल स्पलिट फ्रेम पे बनाई गई है। इस बाइक में आपको 17 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। इसके अलावा TVS Ronin भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकप में देखने को मिल जाती है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

2 2
TVS Ronin

TVS मोटर की Ronin में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिलती है । ये मोटरसाइकिल 225.9 cc का दमदार इंजन इस्तेमाल करती है । इस इंजन के कारण Ronin में आपको 20.4 PS की पावर 7,750 rpm पे और 19.93 Nm का पीक टार्क 3,750 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 5 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। साथ ही ये मोटरसाइकिल 42.95 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देती है।

विवरणआंकड़े
इंजन क्षमता225.9 cc
पावर20.4 PS @ 7,750 rpm
टार्क19.93 Nm @ 3,750 rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड
टॉप स्पीड120 kmph
माइलेज42.95 kmpl

किफायती कीमत

TVS की Ronin भारत के अंदर एक शानदार नियो रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिल है। ये मोटरसाइकिल क्रूजर और स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल के डिज़ाइन एलिमेंट का मेल लाती है । TVS मोटर भारतीय मार्किट में शुरू से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी Ronin मोटरसाइकिल के साथ भी ऐसा ही किया है । इस बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.35 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.73 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
TVS Ronin SS – Lighting Black₹1,35,000₹15,675₹2,718
TVS Ronin SS – Magma Red₹1,49,200₹17,650₹2,938
TVS Ronin DS₹1,56,700₹18,475₹3,038
TVS Ronin TD₹1,68,950₹19,822₹3,131
TVS Ronin TD – Special Edition₹1,72,700₹20,060₹3,152

Leave a Comment