TVS Ronin मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

TVS की रोनिन मोटरसाइकिल

TVS मोटर एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलाएबल और वर्सटाइल टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। TVS कंपनी को भारत के अंदर भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर TVS विभिन्न प्रकार की टू व्हीलर को बेचती है। इस वक्त भारत के टू व्हीलर मार्किट में TVS की रोनिन मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। TVS की रोनिन मोटरसाइकिल में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, वर्सटाइल नेचर और दमदार परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS रोनिन
TVS रोनिन

TVS की रोनिन मोटरसाइकिल में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको क्रूजर और स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको अपराइट राइडिंग पोस्चर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको आरामदायक सीट और चौड़े हैंडलबार भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में कमांडिंग पोजीशन देते है। इस बाइक में आपको नोबी टायर और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

TVS रोनिन
TVS रोनिन

TVS रोनिन में आपको केवल एस्थेटिक ही नहीं बाकि बहुत सारे प्रैक्टिकल फीचर भी देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको एनहान्स राइडिंग अनुभव देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर और गियर इंडिकेटर जैसी जानकारी को दिखता है। इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS रोनिन में आपको 225.9 cc का सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड, BS6 फस 2 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 20.4 PS की पीक पावर और 19.93 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 40 kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविशेषता
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर, आयल कूल्ड
इंजन डिस्प्लेसमेंट225.9 cc
इंजन टाइपBS6 फस 2 कॉम्पलाइंट
पीक पावर20.4 PS
पीक टार्क19.93 Nm
टॉप स्पीड120 kmph
माइलेज40 kmpl

किफायती कीमत

TVS रोनिन भारत के अंदर आपको चार वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : स्टैण्डर्ड, स्ट्रीट, डर्ट और TD। इस बाइक को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया गया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की मत्र ₹1.73 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटडाउन पेमेंट (80% लोन के लिए)EMI (5 साल के लिए @ 10% ब्याज)
स्टैंडर्ड (सिंगल चैनल एबीएस)₹ 29,840₹ 5,182
स्ट्रीट (सिंगल चैनल एबीएस)₹ 31,069₹ 5,393
डर्ट (सिंगल चैनल एबीएस)₹ 32,298₹ 5,604
टीडी (डुअल चैनल एबीएस)₹ 33,534₹ 5,815
टीडी स्पेशल एडिशन (डुअल चैनल एबीएस)₹ 32,938₹ 5,732

यह भी देखिए: Maruti Suzuki eVX जल्द होगी भारत में लांच, मिलेगी कमाल की पावर व लम्बी रेंज

Leave a Comment