अब केवल ₹2,690 रुपए की आसानी EMI पर घर लाएं TVS की सबसे पावरफुल बाइक

TVS Ronin

TVS मोटर एक भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर साथ ग्लोबल मोटरसाइकिल मार्किट में भी बहुत लोकप्रिय है । इस कंपनी की टू व्हीलर को उनकी रिलाएबल परफॉरमेंस, बिल्ड क्वालिटी और डिज़ाइन के लिए पसंद किया जाता है। TVS मोटर इस वक्त भारतीय टू व्हीलर मार्किट में तीसरी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की हर एक टू व्हीलर में आपको इनोवेटिव इंजीनियरिंग और क्वालिटी के प्रति कमिटमेंट की झलक देखने को मिल जाती है। अभी इस कंपनी की एक मोटरसाइकिल सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और ग्राहकों दवारा बहुत पसंद की जा रही है। इस मोटरसाइकिल का नाम TVS Ronin है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS Ronin
TVS Ronin

नई TVS Ronin में आपको स्ट्राइकिंग इनोवेटिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो इस बाइक में मॉडर्निटी और रेट्रो एस्थेटिक को जोड़ता है। ये मोटरसाइकिल क्लीन लाइन और मस्कुलर स्टान्स के साथ आती है। इस बाइक में TVS कंपनी ने गोल LED हेडलैंप दिए है। ये हेडलैंप न केवल विजिबिलिटी को बढ़ाते है बल्कि इस बाइक के विसुअल अपील को भी उभारते। Ronin में TVS कंपनी ने अपने ग्राहकों के कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा है।

ये मोटरसाइकिल एर्गोनॉमिक सीटिंग पोजीशन के साथ आती है। Ronin में आरामदायक सिंगल पीस सीट दी गई है। जो राइडर को कम से कम थकान में ज्यादा से ज्यादा सफर करने में मदद करती है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट में अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है : गैलेक्टिक ग्रे, डौन ऑरेंज और लाइटिंग ब्लैक। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको कई आधुनिक फीचर जैसे फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट और अनेक राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS Ronin
TVS Ronin

TVS Ronin में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 225.9 cc का दमदार इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 20.4 PS की पावर 7750 rpm पे और 19.93 Nm का पीक टार्क 3750 rpm पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये बाइक 5 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। TVS Ronin में आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया। ये मोटरसाइकिल 42.95 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है। इस बाइक का कर्ब वजन भी मत्र 159 किलोग्राम है।

फीचरविवरण
इंजन225.9 cc
पावर20.4 PS @ 7750 rpm
टॉर्क19.93 Nm @ 3750 rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड
फ्यूल टैंक14 लीटर
माइलेज42.95 kmpl
कर्ब वजन159 किलोग्राम

क्या है कीमत

TVS कंपनी की Ronin मोटरसाइकिल भारत के अंदर एक बढ़िया नियो रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिल है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक अच्छी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। जो रिलाएबल परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के साथ आये। तो आपके लिए TVS Ronin एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस मोटरसाइकिल को TVS कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। TVS Ronin की कीमत मत्र ₹1.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.73 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
TVS Ronin Single Tone – Single Channel1,49,20020,0002,691
TVS Ronin Dual Tone – Single Channel1,56,70020,0002,826
TVS Ronin Triple Tone – Dual Channel1,68,95020,0003,048
TVS Ronin TD Special Edition1,72,70020,0003,114

Leave a Comment