नई पावरफुल TVS Ronin बाइक को खरीदना हुआ अब और भी ज्यादा आसान, जानिए नए ऑफर व डील

TVS Ronin

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में सबसे ज्यादा रिलाएबल मोटरसाइकिल बनाने वाली मोटरसाइकिल कंपनी की बात की जाये। तो TVS मोटर कंपनी का नाम सबसे ऊपर आता है। TVS के लोकप्रिय और लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को भारत के अंदर इनकी मोटरसाइकिल के स्पोर्टी डिज़ाइन और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए बहुत पसंद किया जाता है। ये कंपनी भारत के अंदर तीसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। TVS की शानदार मोटरसाइकिल की सूचि में एक मोटरसाइकिल TVS Ronin भी है।

यह एक क्रूजर मोटरसाइकिल है जो भारत के अंदर अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, पेप्पी परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के कारण बहुत पसंद की जाती है। इस बाइक को इसके लांच से ही ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट दवारा बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। ये बाइक क्लासिक डिज़ाइन को मॉडर्न परफॉरमेंस के साथ ब्लेंड करती है। TVS Ronin इस कंपनी के इनोवेशन के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है। अगर आप भी इस वक्त भारत में अपने लिए एक नई क्रूजर मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है। तो TVS Ronin आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS Ronin Bike
TVS Ronin Bike

TVS Ronin भारत के अंदर अनोखे नियो रेट्रो स्टाइलिंग के साथ आती है। ये मोटरसाइकिल मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही प्रकार के मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट को पसंद आती है। इस बाइक में गोल हेडलैंप, स्लीक लाइन और एर्गोनॉमिक आकार देखने को मिल जाता है। ये बाइक आकर्षक और सोफिस्टिकेटेड लुक के साथ आती है। इस बाइक में आपको विंटेज चार्म और कंटेम्पररी एलिमेंट का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। TVS Ronin में डबल क्रैडल स्प्लिट सिंक्रो स्टिफ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल एलाय व्हील के साथ आती है। इस बाइक में आपको अनेक आकर्षक रंग जैसे मैग्मा रेड और लाइटिंग ब्लैक देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS Ronin अपने सेगमेंट की एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में 225.9 cc का सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन इस मोटरसाइकिल में 20.4 PS की पावर 7750 rpm पे और 19.93 Nm का पीक टार्क 3750 Rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको 120 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है । इसके अलावा ये बाइक 42.95 kmpl की शानदार फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती है। साथ ही TVS Ronin में 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता225.9 cc (सिंगल सिलिंडर, आयल कूल्ड)
पावर20.4 PS @ 7750 rpm
टॉर्क19.93 Nm @ 3750 rpm
टॉप स्पीड120 kmph
फ्यूल एफिशिएंसी42.95 kmpl
फ्यूल टैंक क्षमता14 लीटर

क्या है कीमत

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। भारत के अंदर TVS Ronin को भी इस कंपनी ने बहुत कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.73 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा TVS ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
TVS Ronin Single Tone – Single Channel1,49,20029,8002,558
TVS Ronin Dual Tone – Single Channel1,56,70031,5002,725
TVS Ronin Triple Tone – Dual Channel1,68,95033,8002,942
TVS Ronin TD Special Edition1,72,70034,5003,062

Leave a Comment