65km/l माइलेज के साथ TVS की पावरफुल मोटरसाइकिल अब मिलेगी आसान EMI पर

TVS की रेडर

TVS मोटर कंपनी की शुरुवात 1978 में हुई थी। यह कंपनी तभी से भारतीय की एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर एक रूप में सामने आई है। इस कंपनी का हेडकॉटर चेन्नई में सिथ्त है। यह कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर अपनी टू व्हीलर में इनोवेशन, क्वालिटी और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त मोटरसाइकिल मार्किट में TVS की रेडर बहुत ही चर्चा में है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS की रेडर 125
रेडर

TVS की नई रेडर में आपको ऐसा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की युथ को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस बाइक में आपको नेकेड स्ट्रीट एस्थेटिक देखने को मिल जाता है, जो की मॉडर्निटी और एग्रेसिव स्टाइलिंग को ब्लेंड करता है। इस बाइक में आपको शार्प और एथलेटिक लाइन देखने को मिल जाती है। यह बाइक सिग्नेचर एलिमेंट के साथ आती है। इस बाइक में आपको नए डिज़ाइन के हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिल जाते है।

इस बाइक के अंदर आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक भी दिया गया है, जो की इस बाइक को मस्कुलर लुक देता है। TVS की रेडर आरामदायक सीटिंग पोजीशन के साथ आती है। इस बाइक में आपको चौड़े हैंडलबार और आरामदायक फुट पेग पोजीशन देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 5 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल लेवल और गियर पोजीशन जैसी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS रेडर
TVS रेडर

TVS की नई रेडर में आपको कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 11.38 PS की पावर को 7500 rpm पे और 11.2 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह बाइक पांच स्पीड के ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन124.8 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड
पावर11.38 PS @ 7500 rpm
पीक टार्क11.2 Nm @ 6500 rpm
टॉप स्पीड105 kmph
ट्रांसमिशन सिस्टमपाँच स्पीड

किफायती कीमत

TVS की नई रेडर मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट के अंदर अपने सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। यह बाइक परफॉरमेंस, स्टाइल और मॉडर्न फीचर के बढ़िया कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस बाइक को TVS कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹97,065 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

वेरिएंटकीमतडाउनपेमेंट (25%)मासिक EMI
रेडर 125 सिंगल सीट – डिस्क₹ 97,065₹ 24,266₹ 1,544
रेडर 125 डिस्क₹ 98,731₹ 24,683₹ 1,572
रेडर 125 सुपर स्क्वाड एडिशन₹ 1,01,941₹ 25,485₹ 1,622
रेडर 125 स्मार्टएक्सकनेक्ट₹ 1,07,372₹ 26,843₹ 1,709

यह भी देखिए: 157Km रेंज के साथ Ather का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment