56Km/l की बढ़िया माइलेज और सभी आधुनिक फीचर के साथ मिलेगी TVS की बिलकुल नई बाइक

TVS रेडर बाइक में आपको मिलेगी बढ़िया माइलेज, पावर व आधुनिक टेक के फीचर

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में TVS रेडर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये मोटरसाइकिल कंपनी भारत के अंदर अपनी टू व्हीलर की हाई क्वालिटी और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस वक्त मार्किट के अंदर TVS कंपनी की Raider एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को सभी ग्राहक और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट दवारा पसंद किया जाता है क्युकी इसमें आपको एडवांस फीचर और अच्छी परफॉरमेंस स्टाइल डिज़ाइन के साथ देखने को मिल जाती है। आइये जानते है की क्यों TVS Raider है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS रेडर
TVS रेडर

TVS रेडर में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल स्पोर्टिनेस्स और मॉडर्निटी के साथ आती है। इस बाइक में आपको एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। ये बाइक शार्प लाइन और कैप्टिवटिंग ग्राफ़िक के साथ आती है। TVS कंपनी की ये बाइक मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्लीक LED हेडलैंप के साथ आती है । इस बाइक में दी गई LED लाइटिंग न केवल विजिबिलिटी को बढ़ती है बल्कि इस मोटरसाइकिल को मॉडर्न लुक भी देती है।

TVS कंपनी की ये बाइक 2070 mm की लम्बाई, 785 mm की चौड़ाई और 1028 Mm की ऊंचाई के साथ आती है। इस बाइक में आपको 780 mm की सीट हाइट भी देखने को मिल जाती है। रेडर मोटरसाइकिल को TVS मोटर ने भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। इस बाइक में राइडर के कम्फर्ट के लिए आरामदायक स्प्लिट सीट दी गई है। इसके अलावा ये बाइक SmartXonnect के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS रेडर
TVS रेडर

TVS कंपनी की रेडर में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये पावरफुल मोटरसाइकिल 124.8 cc के सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 11.38 PS की पावर 7500 rpm पे और 11.2 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको 99 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। ये बाइक पांच स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। TVS रेडर में आपको अच्छी अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ 71.94 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

फीचरविवरण
इंजन124.8 cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर11.38 PS @ 7500 rpm
टार्क11.2 Nm @ 6000 rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड
टॉप स्पीड99 kmph
माइलेज71.94 kmpl

क्या होगी कीमत

TVS Raider भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक शानदार मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको अच्छी रिलाएबल परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल को TVS कंपनी ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹84,869 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,04,330 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंट (20%)EMI
TVS Raider Drum₹ 84,869₹ 16,974₹ 1,427
TVS Raider Single Seat₹ 95,869₹ 19,174₹ 1,612
TVS Raider Split Seat₹ 97,709₹ 19,542₹ 1,644
TVS Raider Super Squad Edition₹ 1,00,989₹ 20,198₹ 1,698
TVS Raider SmartXonnect₹ 1,04,330₹ 20,866₹ 1,753

Leave a Comment