TVS की रेडर 125
TVS मोटर कंपनी एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी का ध्यान क्वालिटी और परफॉरमेंस पे हमेशा से ही रहा है। इस कंपनी ने 2020 में अपनी एक नई मोटरसाइकिल लांच कर भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में तहलका मचा दिया था। इस बाइक का नाम TVS रेडर 125 है। यह मोटरसाइकिल एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो की स्पोर्टिनेस्स और प्रक्टिकलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी ज्यादा खास।
आकर्षक डिज़ाइन

TVS की रेडर 125 में आपको शार्प, एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को अन्य कम्यूटर मोटरसाइकिल से अलग बनता है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ पैनल देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को मस्कुलर लुक देते है । इस बाइक में आपको लेद हेडलाइट और स्टाइलिश DRLs भी देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को मॉडर्न टच देती है। इस बाइक में आपको अनेक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है : ब्लेज़िंग ब्लू, फ़ीरी येलो, स्टॉकिंग रेड आतियादी।
इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको अपराइट पोजीशन में हैंडलबार देखने को मिल जाते है। यह बाइक एक लाइट वेट मोटरसाइकिल है। इस बाइक का कुल वजन बीएस 123 Kg का ही है। इस बाइक में आपको LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की राइड से जुडी सारी जरुरी जानकारी को दिखता है।
दमदार परफॉरमेंस
TVS की रेडर 125 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 124.8 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 11.2 hp की पावर और 11.2 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । बाइक में आपको 0 से 60 kmph की रफ़्तार मत्र 5.9 सेकंड में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 56 Kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी गई है। यह बाइक 10 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है।
किफायती कीमत
TVS कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। TVS ने अपनी नई रेडर 125 को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच किया है। भारत के अंदर TVS की राइडर 125 मोटरसाइकिल आपको चार वैरिएंट के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,219 रुपए एक्स शुरूम से शुरू हो जाती है, जो क इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,01,570 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी देखिए: अब Toyota की सबसे पावरफुल SUV Fortuner मिलेगी इतनी आसान EMI पर