अब ₹1,769 रुपए की आसान EMI पर खरीदें TVS Raider 125 मोटरसाइकिल

TVS Raider 125

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर TVS मोटर एक लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल की रिलायबिलिटी और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त TVS मोटर की एक मोटरसाइकिल युवाओ के बिच बहुत चर्चा में है। इस मोटरसाइकिल का नाम TVS Raider 125। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर अपने आकर्षक डिज़ाइन, परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के चलते इतनी पसंद की जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS की Raider 125 में आपको स्पोर्टी एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये कॉम्बिनेशन अर्बन कम्यूटर और यंग राइडरो को बहुत पसंद आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर बॉडी देखने को मिल जाती है जो सड़क पे सबका ध्यान अपनी ओर खींचती है। Raider 125 के फ्रंट में आपको अनोखा हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये हेडलैंप इंटीग्रेटेड डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आता है।

इस मोटरसाइकिल में आपको स्कूलपतेड़ और एथलेटिक फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। ये फ्यूल टैंक इस मोटरसाइकिल को एग्रेसिव डिज़ाइन देता है और ग्राहकों के बिच इसकी छवि परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल की बनता है। TVS ने अपनी Raider 125 में लोअर हैंडलबार और रियर सेट किये फुट पेग दिए है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और रिवर्स LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS Raider 125
TVS Raider 125

नई आई TVS Raider 125 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में TVS ने 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है। ये दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 11.38 PS की पावर 7,500 rpm पे और 11.2 Nm का पीक टार्क 6,000 rpm पे पैदा करता है। Raider 125 में आपको 71.94 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल का कर्ब वजन मत्र 123 किलोग्राम रखा गया है।

विशेषताविवरण
इंजन124.8 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन
पावर11.38 PS @ 7,500 rpm
टार्क11.2 Nm @ 6,000 rpm
माइलेज71.94 kmpl
कर्ब वजन123 किलोग्राम

किफायती कीमत

TVS Raider 125 भारत के अंदर एक स्पोर्ट्स 125 cc कम्यूटर सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है। TVS ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,219 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.04 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटडाउनपेमेंटEMI
TVS Raider Single Seat20,0001,769
TVS Raider Split Seat20,0001,790
TVS Raider Super Squad Edition20,0001,883
TVS Raider SmartXonnect20,0001,974

Leave a Comment