TVS की पावरफुल बाइक अब मिलेगी आपको इतने बढ़िया ऑफर के साथ

TVS की रेडर 125 मोटरसाइकिल

TVS मोटर एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह एक भारतीय ब्रांड है, जो की अपने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। TVS कंपनी की रेडर 125 मोटरसाइकिल इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। यह एक 125cc के सेगमेंट में लाइ गए मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन, इम्प्रेसिव परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को एक थ्रिल और फीचर पैक कम्यूट की चाहत रखने वाले राइडरो के लिए एक कमपेल्लिंग विकल्प बनता है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS की रेडर 125
TVS की रेडर 125

TVS की रेडर 125 में आपको एग्रेसिव और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको शार्प, एंगुलर हेडलैंप LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है । इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक शार्प लाइन के साथ देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को मस्कुलर स्टान्स देता है। इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट डिज़ाइन दिया गया है, जो की इस बाइक को स्पोर्टी टच देता है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ साइड पैनल और शार्पली डिज़ाइन टेल सेक्शन दिया गया है, जो की इस बाइक के एप्पल को बढ़ाता है।

इस बाइक को भारत के अंदर 11 आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। जिनमें की ब्लेज़िंग ब्लू, फ़ीरी येलो, स्ट्राइकिंग रेड, विकेड ब्लैक और स्पेशल एडिशन ब्लैक पैंथर जैसे रंग भी शामिल है। इस बाइक में आपको मॉडर्न फीचर की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक में आपको सेगमेंट का पहला रिवर्स LCD डिजिटल क्लस्टर डिस्प्ले देखने को मिल जाता है । इस बाइक में टॉप वैरिएंट में आपको smartXonnect टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

2 25
TVS की रेडर 125

TVS की रेडर 125 में आपको 124.8 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक सिंगल सिलिंडर एयर आयल कूल्ड इंजन है। यह इंजन इस बाइक में 7500 rpm पे 11.2 bhp की पावर और 6000 rpm पे 11.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ गियर शिफ्ट और थ्रिलिंग राइड का अनुभव देता है । इस बाइक में आपको 100 kmph की टॉप स्पीड भो दी गई है। यह बाइक बड़े ही आराम से 67 kmpl की शानदार माइलेज देदेती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन धारक124.8 cc
सिलिंडरसिंगल
इंजन प्रकारएयर आयल कूल्ड
पावर (7500 rpm)11.2 bhp
टॉर्क (6000 rpm)11.2 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
टॉप स्पीड100 kmph
माइलेज67 kmpl

किफायती कीमत

TVS की रेडर 125 मोटरसाइकिल भारत के अंदर चार वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। इस बाइक को TVS ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,219 रुपए एक्स शोरूम से इसके बेस वैरिएंट के लिए शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,06,573 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस बाइक का स्पोर्टी डिज़ाइन, परफॉरमेंस, फीचर और एग्रेसिव प्राइसिंग, इसको 125 cc के सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प बनती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (लगभग, ₹)EMI (लगभग, 36 महीनों के लिए 9.7% ब्याज पर)
सिंगल सीट95,21910,9413,162
स्प्लिट सीट99,45811,0513,197
स्मार्टएक्सकनेक्ट1,06,57311,7723,397
सुपर स्क्वाड एडिशन1,02,53111,3923,307

यह भी देखिए: जानिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी बदलवाने का खर्च, Ola, Ather व TVS

Leave a Comment