TVS का सबसे पावरफुल स्कूटर मिलेगा अब इतनी आसान EMI प्लान पर

TVS की Ntorq स्कूटर

TVS Ntorq एक स्पोर्टी और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसको को TVS मोटर कंपनी दवारा बनाया गया है। TVS मोटर कंपनी भारत की एक लीडिंग टू व्हीलर ब्रांड है, जो की एक रिच हेरिटेज के साथ आती है। इस कंपनी का इतिहास 110 साल से भी अधिक पुराण है। इस कंपनी की शुरुवात 1978 में हुई थी। इस कंपनी का फोकस हमेशा से ही टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और परफॉरमेंस की ओर रहा है।

इसी बात का साबुत TVS की Ntorq 125 स्कूटर है। यह एक ऐसी स्कूटर है, जिसमे की आपको बढ़िया डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को मॉडर्न और यंग राइडर के लिए बनाया गया है। अगर आप इस वक्त अपने लिए एक नई स्कूटर लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए TVS की Ntorq एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS की Ntorq स्कूटर
TVS की Ntorq स्कूटर

TVS की Ntorq 125 में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को सभी अन्य स्कूटरों से अलग बनता है। इस स्कूटर में आपको प्रॉमिनेंट LED हेडलैंप देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ फ्रंट एप्रन और डायनामिक टेल लैंप भी दिया गया है। इस स्कूटर में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर आरामदायक सिंगल पीस सीट और हैंडलबार के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको राइडर और पिल्लिओन दोनों के लिए आरामदायक पोस्चर देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको कई प्रकार के वाइब्रेंट रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है जैसे की : रेसिंग रेड एडिशन, रेसिंग येलो, कॉम्बैट ब्लू आतियादी।

दमदार परफॉरमेंस

TVS की Ntorq स्कूटर
TVS की Ntorq स्कूटर

TVS की Ntorq 125 एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको BS6 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है, यह इंजन 124.8 cc का एक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो की इस स्कूटर में 7000 rpm पे 9.25 bhp की पावर कर 5500 rpm पे 10.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको 95 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर में आपको 47 kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी गई है।

पैरामीटरविवरण
स्कूटर मॉडलTVS Ntorq 125
इंजन धारकBS6 कॉम्पलायंट, 124.8 cc, फ्यूल इंजेक्टेड
पावर9.25 bhp @ 7000 rpm
टॉर्क10.5 Nm @ 5500 rpm
टॉप स्पीड95 kmph
माइलेज47 kmpl

किफायती कीमत

TVS की Ntorq 125 इस वक्त भारत के अंदर छे आकर्षक वैरिएंट में आती है। इस स्कूटर को TVS कंपनी ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य स्कूटरों के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹84,636 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹ 1,04,641 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंट डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
TVS Ntorq 125 ड्रम25,3902,823
TVS Ntorq 125 डिस्क26,1222,907
TVS Ntorq 125 रेस एडिशन26,2722,921
TVS Ntorq 125 सुपर स्क्वाड एडिशन26,4122,935
TVS Ntorq 125 ZX26,7222,970
TVS Ntorq 125 ZX डिस्क27,1603,014

यह भी देखिए: Benelli की सबसे पावरफुल बाइक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment