TVS का सबसे पावरफुल 125cc स्कूटर आपको इस महीने मिल सकेगा इतनी सस्ती कीमत पर

TVS की नई NTORQ 125

भारत के अंदर इस वक्त TVS NTORQ 125 सभी ग्राहकों के बिच बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। यह स्कूटर असल में एक फीचर पैक स्कूटर है, जो की भारतीय मार्किट के लिए TVS मोटर कंपनी दवारा बनाई गई है। इस स्कूटर में आपको TVS कंपनी का रिच हेरिटेज देखने को मिल जाता है। TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर 1978 से स्कूटर मार्किट में है और स्कूटर बनती आरही है। TVS कंपनी ने खुद को भारत के अंदर एक ऐसे ब्रांड के रूप में खड़ा किया है, जो की अपने कम्फर्ट, क्वालिटी और परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। आइये जानते है की क्यों है TVS की NTORQ 125 भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

NTORQ 125
NTORQ 125

TVS की नई NTORQ 125 में आपको स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को अन्य स्कूटर से अलग बनता है। इस स्कूटर में आपको शार्प फ्रंट LED हेडलैंप और स्कूलपतेड़ पैनल के साथ देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को डायनामिक प्रजेंस देता है। इस स्कूटर में आपको स्टाइलिश टेल लैंप भी देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर मल्टी टेक्सचरड सीट के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको अनेक आकर्षक रंगो के विक्लप देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर

TVS की नई NTORQ 125 में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाते है। इस स्कूटर में आपको सेगमेंट का पहला ब्लूटूथ इनेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर TVS की SmartXonnect टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको नेविगेशन असिस्ट, कॉलर ID, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, लैप टाइमर और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको एक्सटर्नल फ्यूल टैंक लिड भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

NTORQ 125
NTORQ 125

TVS की NTORQ 125 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस स्कूटर में 9.25 bhp की पावर 7500 rpm पे और 10.6 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 54.33 kmpl की बड़ी माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन124.8 cc, सिंगल सिलिंडर
पावर9.25 bhp @ 7500 rpm
पीक टार्क10.6 Nm @ 5500 rpm
माइलेज54.33 kmpl

किफायती कीमत

TVS की नई NTORQ 125 भारत के अंदर आपको तीन आकर्षक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : ड्रम ब्रेक, डिस्क ब्रेक और फीचर रिच रेस XP। इस स्कूटर को TVS मोटर ने अपनी सभी अन्य स्कूटर जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹84,636 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,04,641 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (25%)ऋण राशि (₹)ब्याज दर (%)EMI (मासिक) (₹)
TVS NTORQ 125 Drum84,63621,15963,477102,062
TVS NTORQ 125 Disc89,09122,27366,818102,173
TVS NTORQ 125 Race Edition89,64122,41067,231102,182
TVS NTORQ 125 Super Squad Edition95,19123,79871,393102,319
TVS NTORQ 125 Race XP96,74124,18572,556102,349
TVS NTORQ 125 XT1,04,64126,16078,481102,553

यह भी देखिए: अब केवल ₹4,700 की किस्त पर आप भी खरीद सकते हैं 195Km रेंज वाला इ-स्कूटर

Leave a Comment