अब केवल ₹1,400 की EMI पर खरीदें TVS का 125cc स्कूटर, जानिए कीमत

भारत के अंदर इस वक्त अगर आप एक ऐसी पेट्रोल स्कूटर की तलाश में हो जो की बढ़िया परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन साथ लेके आये तो, आपके लिए TVS की Ntorq 125 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। TVS एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है । यह कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। आइये जानते है की TVS की Ntorq 125 क्यों है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

NTorq 125
NTorq 125

TVS की नई Ntorq 125 में आपको शार्प, एंगुलर डिज़ाइन देखने को मिलता है। यह डिज़ाइन इस स्कूटर में कर्वी बॉडी देता है । इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ फ्रंट एप्रन देखने को मिल जाता है, जो की LED हेडलैंप के साथ आता है । इस स्कूटर में आपको डे टाइम रनिंग लाइट देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर एग्रेसिव लुक के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको स्पोर्टी थीम देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर चिसेल्लेड साइड पैनल के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको कई आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है ।

मॉडर्न फीचर

TVS की नई Ntorq 125 भारत के अंदर कई मॉडर्न फीचर के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको टेक लोडेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर भारत की पहेली 125 cc की स्कूटर है, जिसमे की आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको TVS का स्मार्टसोन्नेक्ट सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर टर्न बाए टर्न नेविगेशन, कॉल्ड ID, मैसेज अलर्ट और लैप टाइमर जैसे फंक्शन के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको अंडर सीट स्टोरेज में लाइट भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

NTorq 125
NTorq 125

TVS की नई NTorq 125 में आपको 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर में 7500 rpm पे 9.25 bhp की पीक पावर और 5000 rpm पे 10.6 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसी के साथ इस स्कूटर में आपको बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर 54.33 kmpl की माइलेज देती है। इस स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन फ्रंट में और गैस से भरे शॉक अब्सॉरबेर रियर में देखने को मिल जाते है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता124.8 cc
पावर (पीक)9.25 bhp @ 7500 rpm
टॉर्क (पीक)10.6 Nm @ 5000 rpm
माइलेज54.33 kmpl
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक (फ्रंट), गैस से भरे शॉक अब्सॉरबेर (रियर)

किफायती कीमत

TVS NTorq 125 भारत के अंदर 6 मुख्य वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर अपने सेगमेंट में भारत के अंदर एक कमाल की स्कूटर मानी जाती है, क्युकी इसमें आपको परफॉरमेंस, टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को TVS ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 87,135 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹ 1,08,491 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (25%)EMI (5 साल, 10% ब्याज दर)
Ntorq 125 Drum₹ 87,135₹ 21,784₹ 1,476
Ntorq 125 Disc₹ 92,865₹ 23,216₹ 1,564
Ntorq 125 Race Edition₹ 96,649₹ 24,162₹ 1,624
Ntorq 125 Super Squad Edition₹ 98,955₹ 24,739₹ 1,662
Ntorq 125 Race XP₹ 1,00,524₹ 25,131₹ 1,684
Ntorq 125 XT₹ 1,08,491₹ 27,123₹ 1,818

यह भी देखिए: Suzuki का नया पावरफुल 125cc स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment