जानिए नए TVS जुपिटर स्कूटर के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

TVS जुपिटर

भारतीय स्कूटर मार्किट में जब भी बात एक अच्छी फॅमिली स्कूटर की होती है तो TVS जुपिटर का नाम हमेशा ही याद आता है। TVS मोटर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को भारतीय मार्किट के साथ साथ ग्लोबल मार्किट में भी बहुत पसंद किया जाता है । ये कंपनी अपनी टू व्हीलर में बढ़िया बिल्ड क्वालिटी, प्रक्टिकलिटी और आकर्षक डिज़ाइन देने के लिए जानी जाती है। भारतीय मार्किट में TVS जुपिटर सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली स्कूटरो में से एक है।

इस स्कूटर की बढ़ती डिमांड और बदलते वक्त को देख TVS कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी इस स्कूटर के नए अपडेटेड मॉडल को लांच किया था। इस नई अपडेटेड TVS जुपिटर में आपको अब पहले से भी ज्यादा मॉडर्न डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और प्रक्टिकलिटी देखने को मिल जाती है। अगर आप भी इस समय अपने लिए एक बढ़िया फॅमिली स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए TVS जुपिटर एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS जुपिटर
TVS जुपिटर

नई TVS जुपिटर में आपको मॉडर्न एस्थेटिक के साथ साथ प्रक्टिकलिटी भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की एहि बात इससे अर्बन कम्यूटर के बिच के लोकप्रिय विकल्प बनाती है। TVS की ये स्कूटर शार्प और स्लीक लाइन के साथ आती है। ये लाइन इस स्कूटर में न केवल विसुअल अपील को बढ़ती है बल्कि एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी लाती है। TVS जुपिटर में आपको इंटीग्रेटेड LED DRLs भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक और स्पेसियस सीट दी गई है। जो लम्बे दुरी के सफर के लिए बढ़िया है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS जुपिटर
TVS जुपिटर

TVS की जुपिटर में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये स्कूटर 113.3 cc के इंजन के साथ आती है। इस इंजन के कारण जुपिटर में आपको 8.02 PS की पावर 5000 rpm पे और 9.8 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर का कर्ब वजन भी मत्र 105 किलोग्राम रखा गया है। हलके होने के कारण इस स्कूटर में बढ़िया हैंडलिंग देखने को मिल जाती है। TVS कंपनी की ये स्कूटर टियूबलेस्स टायर के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता113.3 cc
पावर आउटपुट8.02 PS @ 5000 rpm
पीक टार्क9.8 Nm @ 5000 rpm
कर्ब वजन105 किलोग्राम

किफायती कीमत

TVS जुपिटर इस वक्त अपने सेगमेंट के अंदर एक बहुत ही बढ़िया स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको अच्छी प्रक्टिकलिटी, मॉडर्न डिज़ाइन और रिलाएबल परफॉरमेंस का ब्लेंड देखने को मिल जाता है। TVS कंपनी ने अपनी इस स्कूटर को बहुत ही किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। जुपिटर स्कूटर की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹73,700 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹87,250 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा TVS मोटर ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटशोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
TVS Jupiter Drum₹73,700₹7,370₹1,392
TVS Jupiter Drum Alloy₹79,200₹7,920₹1,496
TVS Jupiter Drum SmartXonnect₹83,250₹8,325₹1,573
TVS Jupiter Disc SmartXonnect₹87,250₹8,725₹1,648

Leave a Comment