TVS Jupiter 125 स्कूटर अब मिलेगी इतने सस्ते EMI प्लान पर

TVS की जुपिटर 125

TVS की जुपिटर 125 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है, जो की उसकी प्रक्टिकलिटी, कम्फर्ट और मॉडर्न फीचर के कारण भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। जुपिटर 125 को TVS मोटर दवारा मैन्युफैक्चर किया गया है। TVS मोटर एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय टू व्हीलर ब्रांड है। इस कंपनी की शुरुवात 1978 में हुई थी। इस कंपनी को भारत के अंदर इसकी क्वालिटी और इनोवेशन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। TVS भारतीय टू व्हीलर मार्किट के अंदर मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोडपड का निर्माण करती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS की जुपिटर 125
TVS की जुपिटर 125

TVS की जुपिटर 125 एक स्टाइलिश और मैस्कुलिन डिज़ाइन वाली स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको प्रोग्रेसिव नियो मैस्कुलिन स्टाइलिंग फीचर देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको TVS की सिग्नेचर LED लाइट दी गई है, जो की इस स्कूटर में सोफिस्टिकेशन का टच लाती है। इस स्कूटर में आपको ड्यूल कलर के इनर पैनल देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको डायमंड कट एलाय व्हील भी दिए गए है ।

इस स्कूटर में आपको क्रोम की हाई लाइट देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को प्रीमियम लुक देती है और रोड पे स्ट्रांग प्रजेंस देती है। TVS जुपिटर 125 में आपको आरामदायक सीट और स्पेसियस लेग रूम देखने को मिल जाता है, जिसके कारण इस स्कूटर को लम्बी दुरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्कूटर में आपको आपको TVS की SmartXonnect टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS की जुपिटर 125
TVS की जुपिटर 125

TVS की जुपिटर 125 एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 124.8 cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर BS6 इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर में 8.04 bhp की पावर और 10.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। इस स्कूटर में आपको 50 kmpl की शानदार माइलेज भी दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन124.8 cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर BS6
पावर8.04 bhp
पीक टार्क10.5 Nm
टॉप स्पीड90 kmph
फ्यूल टैंक5.1 लीटर
माइलेज50 kmpl

किफायती कीमत

TVS की जुपिटर 125 भारत के अंदर आपको चार आकर्षक वैरिएंट के रूप में देखने को मिल जाती है : ड्रम, ड्रम विथ डिस्क ब्रेक, डिस्क और smartXonnect वैरिएंट। इस स्कूटर को TVS मोटर ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य टू व्हीलर जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹81,311 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹96,855 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (न्यूनतम 10%)EMI (36 महीने, 9.5% ब्याज)
ड्रम – स्टील व्हील₹ 81,311₹ 8,131₹ 2,232
ड्रम – अलॉय व्हील₹ 84,388₹ 8,439₹ 2,324
डिस्क – अलॉय व्हील₹ 88,535₹ 8,854₹ 2,456
स्मार्टएक्सकनेक्ट₹ 96,855₹ 9,686₹ 2,674

यह भी देखिए: Jeep Compass का नया मॉडल हुआ लांच, जानिए आकर्षक कीमत

Leave a Comment