केवल ₹2300 की EMI पर मिलेगी सबसे पावरफुल TVS स्कूटर

TVS जुपिटर स्कूटर

TVS कंपनी की जुपिटर भारतीय स्कूटर मार्किट में एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। यह स्कूटर भारत के अंदर 110cc के सेगमेंट में TVS मोटर दवारा लगी गई है। TVS मोटर भारत की एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी गाड़ियों की क्वालिटी और रिलायबिलिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी TVS जुपिटर को पहेली बार 2013 में लांच किया था। यह स्कूटर को अर्बन और यंग ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। आइये जानते है की क्यों TVS की जुपिटर स्कूटर है इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS जुपिटर
TVS जुपिटर

TVS की नई जुपिटर में आपको स्टाइलिश और प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको क्रोम की एलिमेंट और स्कूलपतेड़ बॉडी पैनल देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को प्रीमियम लुक देते है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक सिंगल सीट पिल्लिओं बैकरेस्ट के साथ देखने को मिल जाती है, जो की लम्बे सफर में पैसेंजर और राइडर दोनों के ही आराम का ख्याल रखती है। इस स्कूटर को भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में निकला गया है : स्टार लाइट ब्लू, मिस्टिक ग्रे, रॉयल वाइन, प्रिस्टिन वाइट, आतियादी।

मॉडर्न फीचर

TVS की ने जुपिटर में आपको आकर्षक लुक ले साथ साथ कई सारे मॉडर्न फीचर और टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको कनविनिएंट अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट देखने को मिल जाता है, जहा पे आप बड़े ही आराम से हेलमेट या जरुरी सामान को रख सकते है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल लेवल और ट्रिप मीटर जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस स्कूटर के कुछ सिलेक्टेड वैरिएंट में आपको बूट लैंप और चरिंग पोर्ट भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS जुपिटर
TVS जुपिटर

TVS की जुपिटर में आपको 109.7 cc का BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको 7.77 bhp की पावर 7500 rpm पे और 8.8 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर को सिटी ट्रैफिक में स्मूथ और रेपोंसिवे राइड का अनुभव देने के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर में आपको 55 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन109.7 cc, BS6 इंजन, इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन
पावर7.77 bhp @ 7500 rpm
टॉर्क8.8 Nm @ 5500 rpm
माइलेज55 kmpl
टॉप स्पीड90 kmph

किफायती कीमत

TVS जुपिटर में आपको कई वैरिएंट के विकल्प देखने को मिल जाते है, जो की अलग अलग प्रकार के बजट सेगमेंट को केटर करते है। इस स्कूटर को TVS कंपनी ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य स्कूटरों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹73,340 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। वही इस स्कूटर के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹89,748 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलमूल्य (INR)डाउन पेमेंट (30%)EMI (INR)
TVS Jupiter Sheet Metal Wheel73,34022,0022,317
TVS Jupiter STD77,45823,2372,447
TVS Jupiter ZX82,23324,6702,597
TVS Jupiter ZX Drum SmartXonnect84,56825,3702,666
TVS Jupiter ZX SmartXonnect89,08826,7262,816
TVS Jupiter Classic89,74826,9242,833

यह भी देखिए: जानिए बिलकुल नई Bajaj Pulsar NS400Z की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment