TVS की जुपिटर 110 स्कूटर देती है बढ़िया परफॉरमेंस के साथ बढ़िया माइलेज

TVS की नई जुपिटर 110

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 1978 में हुई थी। ये कंपनी असल में TVS ग्रुप का ही हिस्सा है। इस भारत के अंदर TVS मोटर कंपनी को उनकी गाड़ियों की क्वालिटी और उसमे किये गए इनोवेशन के लिए बहुत पसंद किया जाता है। TVS की जुपिटर भारत के अंदर बहुत ही लोकप्रिय स्कूटर है। अब TVS अपनी इस स्कूटर के नए अपडेटेड मॉडल को बहुत ही जल्द भारतीय मार्किट में लाने वाली है। आइये जानते है की क्यों नई अपडेटेड TVS जुपिटर होगी इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

10
जुपिटर 110

नई आने वाली TVS जुपिटर 110 स्कूटर में आपको नया स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर में आपको फंक्शनलिटी और एस्थेटिक का बढ़िया मेल देखने को मिलेगा। TVS की जुपिटर में आपको कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे। इस स्कूटर के अंदर आपको बॉडी लाइन और नए रंगो के विकल्प देखने को मिलेंगे। ये स्कूटर LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आएगी।

नई आने वाली TVS जुपिटर 110 में आपको स्टाइलिश एस्थेटिक के साथ कम्फर्ट भी देखने को मिलेगा। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस और अच्छे से कुशन करि हुई सीट देखें को मिल जाएगी। ये स्कूटर बड़ी अंडर सीट स्टोरेज के साथ आएगी। इस स्कूटर में आपको इनोवेटिव डैशबोर्ड देखने को मिलेगा। इस स्कूटर के अंदर आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाएगी। नई आने वाली TVS इस स्कूटर में आपको नेविगेशन और कॉल का फीचर भी देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

9
जुपिटर 110

TVS की नई आने वाली जुपिटर 110 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। इस स्कूटर के अंदर आपको 109.7 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा। ये इंजन इस स्कूटर में 7.77 bhp की पावर 7500 rpm पे और 8.8 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करेगा। इस स्कूटर में आपको 62 Kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाएगी। ये स्कूटर 5 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आएगी।

किफायती कीमत

TVS की जुपिटर 110 स्कूटर भारत के अंदर एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आएगी। इस स्कूटर में आपको मॉडर्न फीचर, स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस का मेल देखने को मिल जायेगा। TVS की इस नई आने वाली स्कूटर को TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करेगी। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹73,650 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,573 रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: Jawa ने तगड़ी परफॉरमेंस के साथ लांच की नई 300cc बाइक, मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर

Leave a Comment