अब केवल ₹20,000 भर कर आप खरीद सकते हैं TVS iQube स्कूटर, देगा लम्बी रेंज

TVS iQube के बेस मॉडल में मिलेंगे बढ़िया फीचर और 75Km रेंज

आज भारतीय मार्किट में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस व आधुनिक फीचर। आज के इ-स्कूटर पहले के मुकाबले ज्यादा स्मार्ट व पावरफुल हैं जिनको आप हर प्रकार के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। TVS ने भी अपने iQube और X इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया जिनमे टॉप-स्पेस फीचर और हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी देखने को मिली। TVS मोटर के iQube स्कूटर को काफी बढ़िया कामियाबी मिली व लोगों ने इसको काफी पसंद किया। इस स्कूटर के आज 5 अलग अलग वैरिएंट आते हैं जिनमे आपको 150 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलती है।

पावरफुल मोटर, बैटरी व फास्ट चार्जर

TVS iQube Electric Scooter
TVS iQube Electric Scooter

आज हम बात करने जा रहे हैं TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल की जिसमे मिलती है 2.2 kWh की बैटरी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 3kW BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 4.4kW की पीक पावर, साथ ही इसमें आपको मिलेगी एक 2.2kW की लिथियम-आयन बैटरी पैक जो की IP67 रेटिंग के साथ मिलेगा। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इ-स्कूटर निकालता है 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 75 किलोमीटर की रेंज इकॉनमी मोड पर व 60 किलोमीटर की रेंज स्पोर्ट्स मोड पर।

ये रेंज रियल वर्ल्ड टेस्टेड है जो आपको प्रॉपर मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन केवल 115 किलो होने के कारण ये एक बढ़िया परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है। कंपनी इसके साथ आपको एक बढ़िया फास्ट चार्जर देती है जो मात्र 2 घंटों में स्कूटर को जीरो से 80% तक चार्ज कर देता है। ये एक कमाल का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया साथ देने वाला है।

एडवांस टेक्नोलॉजी व हाई-एन्ड फीचर

इस नए TVS iQube के बेस मॉडल में आपको फीचर भी काफी प्रीमियम मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक बढ़िया TFT डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको इकॉनमी व स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं जो आपके स्पीड को कण्ट्रोल करेंगे। इस इ-स्कूटर में एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, फास्ट चार्जर, सभी प्रकार की LED लाइट, बड़ा बूट स्पेस व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर मिलते हैं।

कीमत और EMI प्लान

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत है ₹1,16,302 रुपए जो की काफी किफायती है इस प्रकार के प्रीमियम व्हीकल के लिए। आप इस स्कूटर को मात्र ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको केवल ₹3400 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 सालों तक। ये एक आधुनिक इ-स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगा।

यह भी देखिए: KIA की सबसे बड़ी व पावरफुल गाडी होगी अब भारत में लांच, देगी Toyota Innova को कड़ी टक्कर

Leave a Comment