जानिए कितना आएगा TVS iQube इ-स्कूटर की बैटरी बदलवाने में खर्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

TVS iQube की बैटरी बदलवाने में आएगा कितना खर्च?

TVS मोटर कंपनी भारतीय टू व्हीलर मार्किट के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी को भारतीय ग्राहक और टू व्हीलर एंथोसिएस्ट दवारा इनके इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है। ये कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। TVS ने भारत के अंदर बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट को देख अपनी TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था। ये एक स्टाइलिश अर्बन कम्यूटर है। जो अच्छी परफॉरमेंस और रेंज के साथ आती है। आइये जानते है की क्यों है ये इतनी खास और कितनी लागत लगती है इस स्कूटर की बैटरी रिप्लेसमेंट में।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube में कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एस्थेटिक और प्रक्टिकलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। एहि बात इस स्कूटर की इसे अर्बन राइडर के लिए एक सही विअकल्प बनाती है। इस स्कूटर में स्लीक बॉडी दी गई है। ये स्कूटर मजबूत चेसी के साथ आती है। जिसके कारण आपको स्टेबिलिटी और अगिलिटी इस स्कूटर में देखने को मिलती है। iQube में आपको 1805 mm की लम्बाई और 645 mm की चौड़ाई देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये स्कूटर 1140 mm की हाइट के साथ आती है।

TVS कंपनी ने अपनी इस स्कूटर में स्टाइलिश LED हेडलैंप और LED टेल लाइट दी है। ये LED लाइटिंग सेटअप अच्छी विजिबिलिटी देने के साथ साथ इस स्कूटर को मॉडर्न टच भी देता है। TVS iQube में प्रक्टिकलिटी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। ये स्कूटर 30 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज के साथ आती है। इस स्टोरेज में आप बड़े ही आराम से हेलमेट और अन्य जरुरी सामान को रख सकते है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है। ये कंसोल इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से जोड़ता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube भारत के अंदर उन इलेक्ट्रिक स्कूटर में से है जिसमे आपको अच्छी रेंज और पावर दोनों ही देखने को मिल जाते है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको वैरिएंट अनुसार तीन बैटरी विकल्प देखने को मिल जाते है : 2.2 kwh, 3.4 kwh और 5.1 kwh। इस स्कूटर में आपको वैरिएंट अनुसार 75 km से लेके 150 km तक की रेंज बड़े आराम से सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये स्कूटर 75 kmph से लेके 85 kmph तक की टॉप स्पीड के साथ आती है। यह टॉप स्पीड वैरिएंट पे निर्भर करती है।

विशेषताविवरण
बैटरी विकल्प2.2 kWh, 3.4 kWh, 5.1 kWh
रेंज (सिंगल चार्ज)75 km से 150 km
टॉप स्पीड75 kmph से 85 kmph

क्या है कीमत

इलेक्ट्रिक स्कूटर कोई भी हो सबकी बैटरी लाइफ 2 से 3 साल की ही होती है। इसके बाद बैटरी कम रेंज देने लगती है और ख़राब होने लगती है। ऐसे में सभी ग्राहकों के लिए बैटरी रिप्लेसमेंट में कितना खर्चा आएगा ये जानना बहुत जरुरी हो जाता है। TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत के अंदर सभी ग्राहकों की पसंद बानी हुई है। अगर इस स्कूटर के बैटरी रिप्लेसमेंट की बात करे तो इस स्कूटर में नई बैटरी की कीमत कुछ मीडिया सोर्स के अनुसार ₹56,613 से ₹70,766 तक बैटरी क्षमता अनुसार होती है। वही इस स्कूटर की कीमत की देखे तो वो मत्र ₹1,17,630 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,85,729 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Leave a Comment