TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस मॉडल मिलेगा मात्र ₹94,999 की कीमत पर
अभी के समय में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व हर दिन नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहे हैं। हल ही में TVS मोटर ने अपना सबसे प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर iQube के नए मॉडल लांच किया जिसके बाद अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत मात्र ₹94,999 हो गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अब बेस मॉडल आपको 2.2kWh बैटरी पैक के साथ मिलेगा जो बढ़िया परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व बढ़िया रेंज जो इसको एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल 4400W की BLDC मोटर जिसके साथ कनेक्ट है 2200W की लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 140kW की पीक पावर व 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। साथ ही इसमें आपको 75 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज भी देखने को मिलती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अक्सेलरेशन भी काफी बढ़िया मिलती है। नया बेस मॉडल iQube केवल 4.2 सेकंड में 40 की स्पीड पकड़ लेता है। TVS मोटर इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको देता है एक पावरफुल चार्जर जो केवल 2 घंटों में इसको 80% तक चार्ज कर देता है। ये एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव दे सकता है।
मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक के फीचर जो इसको एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट आसानी से ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, डे टाइम रिंनिंग लाइट, बड़ा बूट स्पेस, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। ये iQube का बेस मॉडल आपको एक अनोखा अनुभव दे सकता है अपनी स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी व हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ।
कीमत
इस नए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल की कीमत है मात्र ₹94,999 रुपए एक्स-शोरूम जो की काफी किफायती है इस प्रकार के प्रीमियम व्हीकल के लिए। आप इस स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से बुक कर सकते हैं।
यह भी देखिए: BMW ने लांच की देश की सबसे सस्ती लक्ज़री गाडी, अब Toyota के दाम में लाएं BMW