TVS iqube की बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत
TVS मोटर कंपनी भारत की लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में 2020 में अपने कदम राखी थी। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देख इस कंपनी ने भारत के अंदर अपनी नई TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉंच किया था। यह स्कूटर अर्बन मोबिलिटी और आरामदायक राइड अनुभव को ध्यान में रख के बनाई गई थी। इस स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन, बढ़िया परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का अच्छा मेल देखने को मिल जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन

TVS की iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मॉडर्न और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ बॉडी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर भारत के अंदर अनेक रंगो के विकल्प में आती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको प्रोमिनेन्ट हेडलैम्प LED DRLs के साथ देखने को मिल जाता है, जो की रात के समाय में इस स्कूटर की विजिबिलिटी को बढ़ाता है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है, जहा आप बड़े ही आराम से एक हेलमेट को रख सकते है।
इसके अलावा इस स्कूटर में कन्वेएंस और सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इस स्कूटर में आपको फुल्ली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी और ट्रिप से जुडी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस स्कूटर में आपको TVS की स्मार्टसोन्नेक्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको नेविगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको फ्रंट व्हील पे डिस्क ब्रेक, रिमोट एंटी थेफ़्ट अलर्ट सिस्टम और IP67 की रेटिंग जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए है।
दमदार परफॉरमेंस

TVS की नई iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस स्कूटर में 4.4 kw की पीक पावर पैदा करती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 0 से 40 kmph की रफ़्तार मत्र 4.2 सेकंड में पार होती देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर में आपको इको और स्पोर्ट जैसे दो ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर को भारत के अंदर दो वैरिएंट में निकला गया है : स्टैण्डर्ड iQube और iQube ST । जहा पे स्टैण्डर्ड वैरिएंट में आपको 75 Km की रेंज और ST वैरिएंट में आपको 150 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।
पैरामीटर | स्टैण्डर्ड iQube | iQube ST |
---|---|---|
मोटर | हब माउंटेड इलेक्ट्रिक | हब माउंटेड इलेक्ट्रिक |
पीक पावर | 4.4 kW | 4.4 kW |
0 से 40 kmph रफ़्तार | 4.2 सेकंड | 4.2 सेकंड |
ड्राइविंग मोड | इको और स्पोर्ट | इको और स्पोर्ट |
रेंज | 75 km | 150 km |
बैटरी रिप्लेसमेंट और स्कूटर की कीमत
किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए उसकी बैटरी उसका सबसे एहम भाग होती है। TVS की इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो प्रकार की बैटरी अलग अलग वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है : स्टैण्डर्ड वैरिएंट में 2.2 kwh की बैटरी और ST वैरिएंट में 4.4 kwh की बैटरी। कुछ सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर में बैटरी रिप्लेसमेंट की कुल लागत मत्र ₹40,000 रुपए से लेके मत्र ₹50,000 रुपए तक वैरिएंट अनुसार आती है। वही इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.20 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.25 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी देखिए: 720Km रेंज के साथ KIA लांच करेगी नई 7-सीटर EV5 इलेक्ट्रिक गाडी, जानिए कीमत