60km/h माइलेज के साथ TVS की 160cc बाइक मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

TVS की अपाचे RTR 160

TVS की अपाचे RTR 160 एक लीजेंडरी मोटरसाइकिल है। इस बाइक को इसके स्पोर्टी डिज़ाइन, पेप्पी परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में बजट स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपाचे RTR 160 एक बहुत ही प्रसिद्ध नाम है। TVS मोटर कंपनी एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जो की 1978 में शुरू करि गई थी। इस कंपनी एक पास एक बहुत ही पुराना और सुनहरा रेसिंग हेरिटेज रहा है। अपाचे की RTR 160 में RTR का मतलब ही रेसिंग थ्रोटल रिस्पांस है।

आकर्षक डिज़ाइन

अपाचे RTR 160
अपाचे RTR 160

TVS की नई अपाचे RTR 160 में आपको मस्कुलर और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको शार्प LED हेडलैंप और स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को मॉडर्न और स्पोर्टी लुक देता है। इस बाइक में आपको स्लिट सीट देखने को मिल जाती है, जो की राइडर और पिल्लिओन दोनों को ही कम्फर्ट का अनुभव कराती है। इस बाइक में आपको क्लिप ऑन हैंडलबार भी देखने को मिल जाते है।

यह बाइक भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : ग्लॉस ब्लैक, पर्ल वाइट, रेसिंग रेड, मैट ब्लू और T ग्रे। इस बाइक में आपको मॉडर्न फीचर की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक के टॉप वैरिएंट में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और गियर इंडिकेटर जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है, जो की SmartXonnect टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

अपाचे RTR 160
अपाचे RTR 160

TVS की नई अपाचे RTR 160 में आपको 159.7 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है। यह इंजन इस बाइक में 8750 rpm पे 16.04 PS की पावर और 6750 rpm पे 13.85 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 61 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है । इस बाइक में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक और 137 kg का कर्ब वजन देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
वाहन मॉडलTVS अपाचे RTR 160
इंजन कैपेसिटी159.7 सीसी
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड
मैक्सिमम पावर16.04 PS @ 8750 rpm
मैक्सिमम टॉर्क13.85 Nm @ 6750 rpm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज61 kmpl
फ्यूल टैंक12 लीटर
कर्ब वजन137 kg

किफायती कीमत

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर के मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है । TVS ने अपनी इस आइकोनिक मोटरसाइकिल अपाचे RTR 160 को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.19 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.23 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (20%)लोन राशि (₹)लोन अवधि (वर्ष)EMI (₹)
ड्रम1,19,00023,80095,20052,570
डिस्क1,23,00024,60098,40052,650
डिस्क विथ बीटी1,26,00025,2001,00,80052,720

यह भी देखिए: अब केवल ₹4,800 रुपए की EMI पर मिलेगी Jawa की पावरफुल मोटरसाइकिल

Leave a Comment