TVS अपाचे RTR 160
TVS मोटर कंपनी की शुरुवात 1978 में हुई थी। यह एक लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी को दुनिया भर में इनके टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और इनकी गाड़ियों की रिलायबिलिटी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर TVS कंपनी की अपाचे RTR सीरीज बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस सीरीज की मोटरसाइकिल को स्पोर्टी डिज़ाइन, पेप्पी परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद किया जाता है। TVS कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई अपाचे RTR 160 ब्लैक एडिशन को भारत के अंदर लांच कर दिया है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
TVS की अपाचे RTR ब्लैक एडिशन में आपको ब्लैकआउट ट्रीटमेंट देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको ब्लैक पेंट स्कीम देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको अपाचे का लोगो इसके टैंक पे देखने को मिल जाता है, जो की ब्लैक फिनिश में आता है। इस बाइक में आपको यूनिफार्म और स्लीक विसुअल देखने को मिल जाते है। इस बाइक में दिया गया मोनोक्रोमेटिक एप्रोच इस बाइक को स्टैथली और सोफिस्टिकेटेड बनता है। इस बाइक में आपको एयरोडायनामिक डिज़ाइन दिया गया है, जो की शार्प फ्रंट, स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट के साथ आता है।
मॉडर्न फीचर
TVS की अपाचे RTR 160 ब्लैक एडिशन में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में परफॉरमेंस और राइडर के अनुभव को बेहतर बनाते है। इस बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड : स्पोर्ट, अर्बन और रेन दिए गए है। इस बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है, जो की वौइस् असिस्ट के साथ आता है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की टर्न बाए टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर के साथ आता है।
दमदार परफॉरमेंस
TVS अपाचे की RTR 160 ब्लैक एडिशन में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 159.7 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 16.8 PS की पावर 8750 आरपीएम पे और 14.7 Nm का पीक टार्क 6750 आरपीएम पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको 120 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 45 Kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी गई है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
बाइक मॉडल | TVS अपाचे RTR 160 ब्लैक एडिशन |
इंजन | 159.7 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड |
पावर | 16.8 PS @ 8750 आरपीएम |
पीक टार्क | 14.7 Nm @ 6750 आरपीएम |
टॉप स्पीड | 120 Kmph |
माइलेज | 45 Kmpl |
किफायती कीमत
TVS कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक बाइक को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने इस बार भी अपनी नई अपाचे RTR 160 ब्लैक एडिशन के साथ ऐसा ही किया है।
इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,20,420 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इस बाइक को अपने सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प बनती है। अगर आप भी इस वक्त एक नई स्टाइलिश और पावरफुल नेकेड स्पोर्ट बाइक लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए TVS अपाचे RTR 160 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
यह भी देखिए: Mahindra की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV होगी इस दिन लांच, जानिए आकर्षक कीमत