अब केवल ₹3,700 रुपए की आसान EMI पर मिलेगी ट्राइंफ Speed T4, जानिए कीमत और EMI प्लान

ट्राइंफ Speed T4

ट्राइंफ मोटरसाइकिल एक आइकोनिक ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपने इनोवेटिव डिज़ाइन और हाई परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में भी इस कंपनी को बहुत पसंद किया जाता है। भारत के अंदर ट्राइंफ ने अभी हाल ही में अपनी एक नई मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम ट्राइंफ Speed T4 है। यह मोटरसाइकिल असल में क्लासिक डिज़ाइन और मॉडर्न इंजीनियरिंग के प्रर्ति ट्राइंफ कंपनी के कमिटमेंट को दर्शाती है।

इस बाइक में आपको वो रेलिएबलिटी और स्टाइल देखने को मिल जाता है जिसके लिए ट्राइंफ मोटरसाइकिल जानी जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है जो क्वालिटी और परफॉरमेंस में कोई भी कमी न रखे तो आपके लिए ट्राइंफ की Speed T4 एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

स्पीड T4 मोटरसाइकिल
Speed T4

ट्राइंफ Speed T4 में आपको मिनिमलिस्ट लेकिन आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल गोल LED हेडलैंप के साथ आती है। इस बाइक में आपको टेअरड्राप आकार का फ्यूल टैंक और साफ़ टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल सही माईने में ट्राइंफ के हेरिटेज को दर्शाती है। Speed T4 में आपको 806 mm की सीट हाइट दी गई है। जिसके कारण ये मोटरसाइकिल हर प्रकार के कद वाले राइडरो को आरामदायक राइड का अनुभव देती है।

दमदार परफॉरमेंस

स्पीड T4
Speed T4

ट्राइंफ की Speed T4 में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 398.15 cc का पावरफुल इंजन इस्तेमाल करती है । इस दमदार इंजन के कारण ट्राइंफ Speed T4 में आपको 31 PS की पावर 7000 rpm पे और 36 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा मोटरकीले 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इसमें आपको 180 किलोग्राम का कर्ब वजन दिया गया है ।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता398.15 cc
पावर31 PS @ 7000 rpm
पीक टॉर्क36 Nm @ 5000 rpm
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर
कर्ब वजन180 किलोग्राम

क्या है कीमत

ट्राइंफ मोटरसाइकिल भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर मोटरसाइकिल को प्रीमियम मोटरसाइकिल मार्किट में लांच करती आरही है। ट्राइंफ की Speed T4 भारत के अंदर अपने खंड में एक बढ़िया मोटरसाइकिल विक्लप है। इस बाइक को ट्राइंफ कंपनी ने बहुत आकर्षक और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। ट्राइंफ Speed T4 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.17 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा ट्राइंफ ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ अच्छे EMI प्लान भी निकाले है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
20,0006,258
40,0005,626
60,0004,993
80,0004,361
1,00,0003,728

Leave a Comment