Triumph की पावरफुल 400cc बाइक अब आप खरीद सकते हैं इतनी किफायती कीमत पर, जानिए नई EMI प्लान

ट्राइंफ स्पीड T4

ट्राइंफ मोटरसाइकिल एक जानी मानी और लीडिंग ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी ग्लोबली अपनी मोटरसाइकिल में क्लास एस्थेटिक और मॉडर्न पफोर्मन्स का ब्लेंड देने के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले अपनी एक नई मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस नई ट्राइंफ मोटरसाइकिल का नाम ट्राइंफ स्पीड T4 है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक भारत में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

स्पीड T4
स्पीड T4

ट्राइंफ स्पीड T4 में आपको स्ट्राइकिंग क्लासिक रोडस्टर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल अपराइट राइडिंग पोस्चर के साथ आती है। ऐसे राइडिंग पोस्चर के कारण इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया कम्फर्ट और कण्ट्रोल देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में स्लीक बॉडी दी गई है। ये बाइक एलिगेंट लाइन और अनोखे रंगो के विकल्प में आती है। स्पीड T4 को भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है : पर्ल मैटेलिक वाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक।

इस मोटरसाइकिल में आपको ट्राइंफ कंपनी दवारा इस्तेमाल किया गया वही ट्रडीटोनाल फ्रेम देखने को मिल जाता है। हलाकि अब ये फ्रेम पहले से भी ज्यादा हल्का और मजूबत दिया गया है। इस बाइक में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में अपसाइड डाउन फोर्क देखने को मिल जाता है। ये बाइक 17 इंच के पहियों के साथ आती है। इस बाइक में आपको नॉन रेडियल टायर देखने को मिल जाते है। ये टायर एस्थेटिक को बढ़ाने के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस देने में भी मदद करते है।

दमदार परफॉरमेंस

स्पीड T4
स्पीड T4

नई आई ट्राइंफ स्पीड T4 में पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये दमदार मोटरसाइकिल 398.15 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। इस इंजन के कारण स्पीड T4 में आपको 31 PS की पावर 7000 rpm पे और 36 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल छे स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है। ट्राइंफ की स्पीड T4 13 लीटर के फ्यूल टैंक और 180 किलोग्राम के कर्ब वजन के साथ आती है।

स्पेसिफिकेशनविवरण
इंजन398.15 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड
पावर31 PS @ 7000 rpm
पीक टॉर्क36 Nm @ 5000 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर
कर्ब वजन180 किलोग्राम

क्या है कीमत

ट्राइंफ कंपनी की स्पीड T4 इस वक्त अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया मोटरसाइकिल में से एक है। इस बाइक में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ बढ़िया डिज़ाइन और फीचर भी देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर ट्राइंफ कंपनी दवारा बहुत ही आकर्षक कीमत पे लाइ गई है। स्पीड T4 की कीमत मत्र ₹2.17 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है । इसके अलावा ट्राइंफ मोटरसाइकिल ने इस बाइक लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो जाता है।

डाउनपेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)
₹21,700₹4,110
₹43,400₹3,654
₹65,100₹3,198
₹86,800₹2,742
₹1,08,500₹2,287

Leave a Comment