Triumph ने भारत में उतारी अपनी सबसे सस्ती बाइक, जानिए इतनी सस्ती कीमत

Triumph की स्पीड 400 मोटरसाइकिल

Triumph मोटरसाइकिल एक जानी मनाई ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी 100 सालो से भी अधिक समय से मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। इस कंपनी का एक बहुत ही रिच और सुनहरा हेरिटेज रहा है। यह कंपनी की मोटरसाइकिल में आपको इनोवेशन और टेक्नोलॉजी की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। ट्राइंफ की एक मोटरसाइकिल इस वक्त भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है। इस मोटरसाइकिल का नाम ट्राइंफ स्पीड 400 है।

यह बाइक एक क्लासिक रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जो की यंग और अर्बन राइडर के लिए बनाई गई है। इस बाइक में आपको थ्रिलिंग और कॉन्फिडेंस इन्स्पिरिंग राइड का अनुभव होता है। यह बाइक में आपको दमदार परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। अगर आप इस वक्त भारत के अंदर एक प्रीमियम क्लासिक रोडस्टर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए ट्राइंफ की स्पीड 400 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

ट्राइंफ स्पीड 400
ट्राइंफ स्पीड 400

ट्राइंफ की नई स्पीड 400 में आपको मॉडर्न क्लासिक स्पिरिट देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको स्ट्रिपपड़ बैक कस्टम स्टाइल देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में टाइम लेस्स एलेगन्स को दर्शता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्कूलपतेड़ सीट और स्लीक लाइन देखने को मिल जाती है, जो की इस मोटरसाइकिल को डायनामिक प्रोफाइल देती है। इस बाइक में आपको तीन आकर्षक रंग के विकल्प देखने को मिल जाते है : कार्निवाल रेड विथ जेट ब्लैक स्ट्राइप, सोफिस्टिकेटेड मैट ग्रेफाइट और क्लासिक जेट ब्लैक।

दमदार परफॉरमेंस

ट्राइंफ स्पीड 400
ट्राइंफ स्पीड 400

ट्राइंफ स्पीड 400 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक के अंदर ट्राइंफ ने 398.15 cc का पंची लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है। यह इंजन इस बाइक में 40 PS की पावर 8000 rpm पे और 37.5 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करता है । इस बाइक में आपको स्मूथ शिफिटंग 6 स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 145 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। इसके अलावा इस बाइक में आपो 34 Kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन वॉल्यूम398.15 cc
सिलिंडरलिक्विड कूल्ड सिंगल
पावर40 PS @ 8000 rpm
टॉर्क37.5 Nm @ 6500 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड
फ्यूल टैंक13 लीटर
टॉप स्पीड145 kmph
माइलेज34 kmpl

किफायती कीमत

भारतीय मार्किट के अंदर ट्राइंफ की स्पीड 400 एक कपलिंग मोटरसाइकिल के रूप में सामने आती है । इस बाइक में आपको क्लासिक रोडस्टर डिज़ाइन का मॉडर्न फीचर और परफॉरमेंस के साथ बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। इस बाइक का लाइटवेट होना, इस बाइक की हैंडलिंग को भी इस सेगमेंट की अन्य मोटरसाइकिल से बेहतर बनता है। इस बाइक को ट्राइंफ मोटरसाइकिल ने अपने सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 2,33,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउन पेमेंट राशिलोन राशिमासिक किस्त (EMI)
₹ 50,000₹ 1,83,000₹ 4,247
₹ 75,000₹ 1,58,000₹ 3,684
₹ 1,00,000₹ 1,33,000₹ 3,121
₹ 1,25,000₹ 1,08,000₹ 2,558
₹ 1,50,000₹ 83,000₹ 1,995

यह भी देखिए: नई Tata Altroz Racer होगी इस दिन लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment