नई Triumph Speed 400 बाइक आप खरीद सकते हैं केवल ₹44,000 रुपए भर कर, जानिए प्लान

ट्राइंफ Speed 400

ट्राइंफ मोटरसाइकिल असल में एक ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी की वक्त भारत के अंदर बहुत ज्यादा चर्चा में है। ऐसा इसलिए है क्युकी इस कंपनी की Speed 400 मोटरसाइकिल भारतीय ग्राहकों और एंथोसिएस्ट दवारा बहुत पसंद की जा रही है। अगर आप भी भारत के अंदर इस वक्त एक 400 cc की मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है । तो आपके लिए Triumph की Speed 400 मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

मॉडर्न डिज़ाइन

Speed 400
Speed 400

ट्राइंफ की Speed 400 में आपको क्लासिक एस्थेटिक कंटेम्पररी डिज़ाइन एलिमेंट के साथ देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल मिनिमलिस्ट और स्ट्रीमलाइन प्रोफाइल के साथ आती है। ट्राइंफ की ये आइकोनिक स्टाइलिंग असल में हिस्टोरिकल मॉडल से प्रेरणा लेके उसे मॉडर्न फीचर के साथ इंटेग्रटे करने से आती है। Speed 400 में आपको ट्राइंफ कंपनी का लोगो इसके फ्यूल कैप, हैंडलबार और फुटपेग पे देखने को मिल जाता है।

Speed 400 में आपको स्लीक डिज़ाइन दिया गया है। ये मोटरसाइकिल हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल करके बनाई गई है। ट्राइंफ ने अपनी Speed 400 को भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक LED हेडलैंप, टेल लाइट और LED टर्न इंडिकेटर भी देखने को मिल जाते है। यह LED लाइटिंग इस मोटरसाइकिल को मॉडर्न लुक देने में काम आती है।

दमदार परफॉरमेंस

Speed 400
Speed 400

नई ट्राइंफ Speed 400 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 398.15 cc का पावरफुल लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 40 PS की पावर और 37.5 Nm ka पीक टार्क पैदा करता है। ट्राइंफ की Speed 400 में आपको 30 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक भी देखें को मिल जाते है।

विशेषताविवरण
इंजन398.15 cc लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर40 PS
टार्क37.5 Nm
माइलेज30 kmpl
ब्रेक्सफ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक

किफायती कीमत

ट्राइंफ मोटरसाइकिल ग्लोबली एक प्रीमियम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी की हर मोटरसाइकिल भारत के अंदर प्रीमियम सेगमेंट को केटर करती है। ट्राइंफ की Speed 400 भी प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में लाइ गई है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर अपने सेगमेंट में काफी एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव राखी गई है। Speed 400 भारत के अंदर मत्र ₹2,24,496 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है।

डाउनपेमेंटEMI
₹44,900₹4,115
₹67,350₹3,831
₹89,800₹3,566

Leave a Comment