नई Triumph Speed 400 बाइक आपको मिलेगी केवल ₹7,400 रुपए की EMI पर

Triumph Speed 400

ट्राइंफ एक आइकोनिक ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी एक सेंचुरी से भी अधिक समय में लीजेंडरी मोटरसाइकिल बनाती आरही है। आइकोनिक Bonneville से लेके हाई परफॉरमेंस Daytona यह सभी मोटरसाइकिल triumph ने बनाई है। यह कंपनी दुनिया भर में इनकी मोटरसाइकिल की क्वालिटी, करैक्टर और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस वक्त भारतीय ग्राहकों के बीच स्पीड 400 बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

स्पीड 400
स्पीड 400

ट्राइंफ स्पीड 400 में आपको मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल डिज़ाइन फिलोसोफी देखने को मिल जाती है । इस बाइक में आपको क्लीन लाइन, स्कूलपतेड़ सिंगल सीट और गोल हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में टाइमलेस स्टाइल को दर्शाते है। इस बाइक में आपको एक्सपोज्ड फ्रेम दिया गया है, जो की इस बाइक के मैकेनिकल खूबसूरती को दिखाता है। यह बाइक आल LED लाइटिंग के साथ आती है। इस बाइक में आपको एग्रेसिव लुक देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर

ट्राइंफ की स्पीड 400 में आपको न केवल बढ़िया एस्थेटिक बल्कि कई ऐसे फीचर भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में राइडिंग अनुभव को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको स्टैण्डर्ड टार्क अस्सिट क्लच देखने को मिल जाता है । इसके अलावा इस बाइक में आपको स्विचब्ल ट्रैक्शन कण्ट्रोल भी दिया गया है, जो की स्लिपरी सड़को पे राइडर को कॉन्फिडेंस देता है। इस बाइक में आपको बोस्च का एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम भी दिया गया है। यह बाइक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

स्पीड 400
स्पीड 400

ट्राइंफ की स्पीड 400 में आपको 398.15 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 39.5 hp की पावर 8000 rpm पे और 37.5 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको 0 से 60 kmph की टॉप स्पीड मत्र 2.8 सेकंड में पार होती देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। यह बाइक 25 से 30 kmpl के माइलेज के साथ आती है ।

पैरामीटरविवरण
इंजन398.15 cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर39.5 hp @ 8000 rpm
टॉर्क37.5 Nm @ 6500 rpm
त्वरण (0 से 60 kmph)2.8 सेकंड
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर
माइलेज25 से 30 kmpl

क्या है कीमत

ट्राइंफ की स्पीड 400 भारत के अंदर उन ग्राहकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो की अपने लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जिसमे उन्हें क्लासिक मोटरसाइकिल डिज़ाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी व् परफॉरमेंस का ब्लेंड मिले। इस बाइक में आपको थ्रील राइड और आरामदायक एर्गोनॉमिक का अनुभव मिलता है। इस बाइक को ट्राइंफ ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,33,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)ब्याज दरEMI (मासिक)(दो वर्ष)
₹ 1,00,000₹ 1,33,0008%₹ 7,468
₹ 1,25,000₹ 1,08,0008%₹ 6,101
₹ 1,50,000₹ 83,0008%₹ 4,734
₹ 1,75,000₹ 58,0008%₹ 3,367
₹ 2,00,000₹ 33,0008%₹ 1,999

यह भी देखिए: अब केवल ₹3,000 की EMI पर मिलेगी Hero की पावरफुल बाइक, जानिए पूरा प्लान

Leave a Comment