Toyota Urban Cruiser Taisor हुई भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत और फीचर

टोयोटा की तैसोर

टोयोटा एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी रिलायबिलिटी और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कार मेकर है। टोयोटा को भारत के अंदर इनकी रिलाएबल परफॉरमेंस और डिज़ाइन के लिए जाना जाता है। टोयोटा ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई कार, टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसोर को लांच किया है। यह कार असल में मारुती सुजुकी और टोयोटा दोनों ने एक पार्टनरशिप के चलते बनाई है।

तैसोर असल में मारुती सुजुकी फ्रांस का ही एक रीबैज वर्शन है। इस कार में आपको हलाकि कुछ ऐसे नए फीचर और एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे जो की इस कार को सुजुकी की फ्रांस से अलग बनाएंगे। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई कार लेने का सोच रहे है, तो टोयोटा की अर्बन क्रूजर तैसोर आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा की तैसोर
टोयोटा की तैसोर

टोयोटा की अर्बन क्रूजर तैसोर में आपको वैसा ही silhouette और डायमेंशन देखने को मिल जाता है, जैसा की फ्रांस में आता है। हलाकि इस कार में आपको कुछ नए एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको टोयोटा की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की अनोखे मेष पैटर्न के साथ आती है। इस कार में आपको नए डिज़ाइन के बम्पर और LED DRL भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको बोल्ड शोल्डर लाइन कर प्लास्टिक क्लाद्डिंग व्हील आर्च के पास देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा की तैसोर
टोयोटा की तैसोर

टोयोटा की अर्बन क्रूजर तैसोर में आपको दो प्रकार के पेट्रोल इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड ड्यूल जेट इंजन, और 1.0 लीटर का बूस्टर जेट टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन। इस कार में आपको 1.2 लीटर वाले इंजन में 98.69 bhp की पावर देखने को मिल जाती है। वही इस कार के 1 लीटर वाले इंजन में आपको 76.43 bhp की पावर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 20 से 22.8 kmpl की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

इंजन प्रकारपावर (bhp)माइलेज (kmpl)
नैचुरली एस्पिरेटेड ड्यूल जेट98.6920
बूस्टर जेट टर्बो चार्ज76.4322.8

किफायती कीमत

टोयोटा की अर्बन क्रूजर तैसोर असल में एक आकर्षक वैल्यू प्रोपोज़िशन है। इस कार को टोयोटा अपनी अन्य गाड़ियों के तरह ही भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच की है। इस कार की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹7.74 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹ 13.04 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार में आपको पांच ट्रिम के विकल्प देखने को मिल जाते है।

यह भी देखिए: 631Km रेंज वाली Hyundai की इलेक्ट्रिक गाडी अब मिलेगी इतनी सस्ती EMI पर

Leave a Comment