अब आप भी खरीद सकते हैं Toyota की पावरफुल SUV इतनी सस्ती कीमत पर

टोयोटा की अर्बन क्रूजर taisor

ऑटोमोबाइल मार्किट में अगर रिलायबिलिटी और दमदार परफॉरमेंस की बात की जाये, तो टोयोटा कंपनी हमेशा ही सबसे ऊपर आती है। टोयोटा एक जापानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जो की दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर होने का ख़िताब रखती है। इस कंपनी ने भारतीय मार्किट में मारुती सुजुकी के साथ कोलैबोरेशन कर, अपनी नई अर्बन क्रूजर taisor को लांच किया था। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की टोयोटा की ब्रांड रेपुटेशन और सुजुकी की भारतीय कार में एक्सपर्टस के मिश्रण के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा taisor
टोयोटा taisor

टोयोटा की taisor में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस कार के फ्रंट में आपको प्रोमिएंत ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की स्लीक LED हेडलैंप के साथ आती है और इस कार को कमांडिंग प्रजेंस देती है। इतना ही नहीं इस कार में आपको मस्कुलर लाइन और स्कूलपतेड़ बॉडी पैनल भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार की स्पोर्टी अपील को बढ़ाते है। इस कार के रियर में आपको क्लीन डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जहा आपको स्टाइलिश टेल लाइट दी गई है।

मॉडर्न फीचर

टोयोटा की taisor में आपको एक बड़ी टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है, जो की इस कार के डैशबोर्ड को मॉडर्न अपील देती है । इस कार में इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट देखने को मिल जाता है । यह इंफोटेनमेंट सिस्टम म्यूजिक स्ट्रीमिंग, नेविगेशन और फ़ोन कॉल जैसे फीचर के साथ आता है। इस कार में आपको क्लाइमेट कण्ट्रोल का भी फीचर दिया गया है । यह कार ड्यूल एयर बैग, ABS और EBD जैसे फीचर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा taisor
टोयोटा taisor

टोयोटा की taisor में आपको दो प्रकार के इंजन देखने को मिल जाते है : 1 लीटर का बूस्टरजेट तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का ड्यूल जेट चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन। इस कार के 1 लीटर वाले इंजन में आपको 100 PS की पावर और 147 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के 1.2 लीटर वाले इंजन में आपको 89 PS की पावर और 113 Nm का पीक टार्क देखने को मिलता है। यह दोनों ही इंजन में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

इंजनइंजन आकारपावर (PS)पीक टार्क (Nm)गियरबॉक्स
1 लीटर बूस्टरजेटतीन सिलिंडर1001475 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक
1.2 लीटर ड्यूल जेटचार सिलिंडर891135 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक

किफायती कीमत

टोयोटा की अर्बन क्रूजर taisor भारत के अंदर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक रिलाएबल गाडी के तौर पे सामने आती है, जो की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी अपने साथ लाती है। इस कार में को टोयोटा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹7.74 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.04 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलकीमत (रुपये)डाउन पेमेंट (30%)EMI (प्रतिमाह)
Taisor E7,74,0002,32,20016,589
Taisor S8,60,0002,58,00018,429
Taisor E CNG8,71,0002,61,30018,708
Taisor S Plus8,99,0002,69,70019,269
Taisor S AMT9,12,0002,73,60019,543
Taisor S Plus AMT9,53,0002,85,90020,426
Taisor G Turbo10,55,0003,16,50022,592
Taisor V Turbo11,47,0003,44,10024,579
Taisor V Turbo Dual Tone11,63,0003,48,90024,921
Taisor G Turbo AT11,96,0003,58,80025,613
Taisor V Turbo AT12,88,0003,86,40027,598
Taisor V Turbo AT Dual Tone13,04,0003,91,20027,940

यह भी देखिए: Royal Enfield की पावरफुल बाइक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment