भारत में जल्द लॉन्च होंगी टोयोटा की यह 4 कारें
टोयोटा जाना जाता है अपने शानदार डिज़ाइन और बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स से, ख़ास कर की अपने शानदार इंजन परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी जो इन गाड़ियों को दुनिया में सबसे पॉपुलर बनाता है। यह टोयोटा की कारें पेश करती है शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन परफॉरमेंस और गज़ब की फ्यूल एफिशिएंसी। भारत में टोयोटा जल्द अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आइए जानते हैं भारत में लॉन्च होने वाली नई टोयोटा की कारों के बारे में।
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर | ₹8 लाख |
टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड | ₹50 लाख |
टोयोटा हाईराइडर 7-सीटर | ₹15 लाख |
टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी | ₹30 लाख |
1. टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर:

आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाली अर्बन क्रूज़र टैसर टोयोटा के लाइनअप में अर्बन क्रूज़र हाइडर के नीचे और ग्लैंज़ा के ऊपर पोजीशन होगी। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का एक रीस्टाइल्ड वर्शन है, जिसमें माइनर एक्सटेरियर चेंज शामिल हैं। यह कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ 1.2L NA पेट्रोल या 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन पेश करेगी।
2. टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड:

टोयोटा अपनी फॉर्च्यूनर का माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें मौजूदा GD सीरीज इंजन के साथ 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को इंटीग्रेट किया जाएगा। इस एडिशन का एम एमिशन को कम करना, अक्सेलरेशन को बढ़ाना और ओवरआल इंजन इकॉनमी में इम्प्रूवमेंट करना है। माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की शुरुआत के साथ ग्लोबल मार्केट में हिलक्स रेंज का एक्सपेंशन पहले ही देखा जा चुका है।
3. टोयोटा हाईराइडर 7-सीटर:

अगले साल की शुरुआत में बाजार में आने वाली टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का 7-सीटर वर्शन MG हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, 7-सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस और हुंडई अल्कज़ार जैसे कॉम्पिटिटर के खिलाफ मुक़ाबला करेगी। इसे स्टैण्डर्ड 5-सीटर वर्शन से अलग करने के लिए कॉस्मेटिक अपडेट रिसीव होंगे। पावरट्रेन ऑप्शन में मौजूदा 1.5L माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल होने की पॉसिबिलिटी है।
4. टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी:

अर्बन इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट से इंस्पिरेशन लेते हुए, टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 की दूसरी हाफ में लॉन्च करने की उम्मीद है। यह मारुति सुजुकी eVX के साथ समानताएं शेयर करेगी और सिंगल और डुअल मोटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध होगी। 60 kWh बैटरी पैक से लैस, यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर लगभग 550 Km की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी।
टोयोटा के 27PL डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म पर बानी, यह अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX, टाटा कर्व (2024 के मिड में लॉन्च होने वाली) और महिंद्रा XUV.e8 जैसी मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ मुक़ाबला करेगी।
यह भी देखिए: किआ जल्द अपनी नई Clavis SUV भारत में इस कीमत पर लॉन्च करेगा, पूरी डिटेल्स जानिए