Toyota ने लांच की भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर गाडी

Toyota की नई Rumion MUV

टोयोटा कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर अपनी रेलिएबलिटी और इनोवेशन के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है । इस कंपनी ने अगस्त 2023 में अपनी नई MUV कार, टोयोटा rumion को भारतीय मार्किट में लांच किया था। यह कार असल में एक फीचर पैक 7 सीटर मल्टी पर्पस यूटिलिटी व्हीकल है। जो की टोयोटा कंपनी दवारा परिवार या उन लोगो के लिए बनाई गई है, जो की अपनी गाडी में स्पेस और कम्फर्ट चाहते है।

आकर्षक डिज़ाइन

rumion
rumion MUV

टोयोटा की नई Rumion में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको प्रोमिनेन्ट ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम की फिनिश के साथ आती है । इस कार में आपको शार्प हेडलाइट भी दी गई है, जो की इस कार को बोल्ड लुक देती है। इस कार में आपको साइड प्रोफाइल क्लीन और वेल प्रोपोरशनीद देखने को मिल जाती है। इस कार के रियर में आपको स्टाइलिश टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है। इस कार में को भारत के अंदर पांच मोनो टोनो रंगो में लांच किया गया है। यह कार असल में कम्फर्ट और प्रक्टिसालित्य को प्रिऑरिटीज़ करती है।

इस कार में आपको स्पेसियस केबिन दिया गया है, जिसमे की आपको बढ़िया लेग रूम और हेड रूम देखने को मिल जाता है। इस कार की सीट को एर्गोनॉमिकाली डिज़ाइन किया गया है, जिसके कारण इनकी सीट में आपको अच्छा सपोर्ट देखने को मिल जाता है। rumion में आपको एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का शानदार बैलेंस देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को रोज़ के इस्तेमाल के लिए एक बढ़िया कार बनता है। इस कार में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो की एक टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इस कार में आपको ABS, एयर बैग और EBD जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

10 12
rumion MUV

टोयोटा की rumion में आपको 1.5 लीटर का K सीरीज इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का शानदार बैलेंस देता है । इस कार में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है। इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 102 bhp की पावर और CNG वैरिएंट में 87 bhp की पावर देखने को मिल जाती है। यह दोनों ही वैरिएंट में आपको स्मूथ शिफिटंग वाला मैन्युअल ट्रांसमिशन या कनविनिएंट आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 20.11 kmpl से लेके 26.11 kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।

वैरिएंटपावर (bhp)ट्रांसमिशनमाइलेज (kmpl)
पेट्रोल102मैन्युअल/आटोमेटिक20.11 – 26.11
CNG87मैन्युअल/आटोमेटिक20.11 – 26.11

किफायती कीमत

टोयोटा भारत के अंदर अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के कारण भी जानी जाती है। भारत के अंदर टोयोटा की नई rumion को भी बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया गया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.44 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.73 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कीमत पे इस कार में आपको स्पेसियस केबिन और फीचर रिच इंटीरियर का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है।

मॉडलमूल्य (लाख रुपये)डाउनपेमेंट (लाख रुपये)EMI (रुपये प्रतिमाह)
Rumion S10.442.0920,610
Rumion S CNG11.392.2822,466
Rumion G11.602.3222,880
Rumion S AT11.942.3923,577
Rumion V12.332.4724,335
Rumion G AT132.625,581
Rumion V AT13.732.7527,029

यह भी देखिए: Hero का सबसे पावरफुल स्कूटर अब होगी भारत में लांच, जानिए तगड़ी पावर व कीमत

Leave a Comment