टोयोटा की Raize कॉम्पैक्ट SUV है काफी प्रीमियम व पावरफुल, क्या हो सकती है भारतीय मार्किट में लांच?

टोयोटा की नई Raize है एक पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV

भारतीय कार मार्किट में जब भी रेलबिलिटी की बात आती है तो टोयोटा कंपनी को हमेशा ही याद किया जाता है। टोयोटा एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर जो न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के ऑटोमोबाइल मार्किट में अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर अब ये कंपनी अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए एक नई कार को लांच करने कर सकती है।

इस नई कार का नाम टोयोटा Raize हो सकता है जो एक कपक्र SUV है। अभी तक ब्रांड ने ऑफिसियल रूप से इस गाडी की लांच की जानकारी नहीं दी है लेकिन देश में सबसे ज्यादा बिक रही टाटा पंच, मारुती सुजुकी फ्रांस, हुंडई एक्सटेर और रीनॉल्ट काईगर जैसी कॉम्पैक्ट SUV को टक्कर देने टोयोटा भी अपनी एक नई कॉम्पैक्ट माइक्रो SUV लांच कर सकता है।

कॉम्पैक्ट डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और पावरफुल परफॉरमेंस

Raize SUV
Raize SUV

टोयोटा की नई आने वाली Raize SUV में आपको कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के बावजूद अच्छा केबिन स्पेस देखने को मिल जायेगा। ये कार DNGA प्लेटफार्म पे बनाई गई है। जापानीज मार्किट में ये कार चार वैरिएंट और 11 रंगो के विकल्प में लाइ गई है। इसके अलावा इस कार में आपको 2WD और 4WD का भी विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको इसके टॉप वैरिएंट में पूरा ब्लैक इंटीरियर लाल रंग के एक्सेंट के साथ दिया गया है।

ये कार 60 : 40 के रेश्यो में अपनी रियर सीट को फोल्ड कर पति है। टोयोटा की Raize में पीछे वाली सीट पे मिडिल पैसेंजर के लिए भी हेडरेस्ट दिया गया है। टोयोटा की ये कार 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको 9 इंच की फ्रीस्टैंडिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए भी दी गई है। टोयोटा की ये कार ऑटो AC, क्रूज कण्ट्रोल, अतियादी जैसे कई आधुनिक फीचर के साथ आती है।

टोयोटा कंपनी की गाड़ियों में आपको पावर व् परफॉरमेंस की कमी कभी भी देखने को नहीं मिलती है। टोयोटा की नई आने वाली Raize में भी आपको परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। ये कार 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी। इस कार में आपको 98 PS की पावर और 140 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा ये कार CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। अगर ये गाडी भारतीय मार्किट में लांच होगी तो इस गाडी की परफॉरमेंस डिटेल कुछ अलग भी हो सकती हैं। अभी ये गाडी अमेरिकन मार्किट में मौजूद है जो हो सकता है भारत में भी लांच हो।

सेफ्टी फीचर और कीमत

Raize SUV
Raize SUV

टोयोटा कंपनी अपनी गाड़ियों में अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखती है। टोयोटा की नई आने वाली Raize में आपको कई सेफ्टी फीचर देखने को मिल जायेंगे जैसे की : कोलिशन वार्निंग, रियर पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ड्यूल फ्रंट एयर बैग। ये कार इस वक्त भारत के अंदर मारुती सुजुकी विटारा Brezza, हुंडई Venue और टाटा नेक्सॉन से मुकाबला करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इसकी कीमत मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। उम्मीद है की टोयोटा भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट में अपनी इस कॉम्पैक्ट SUV को लांच करे।

Leave a Comment