नई Toyota Innova Hycross GX(O) जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

टोयोटा की इन्नोवा ह्यक्रोस GX(o)

टोयोटा एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी है। इस कंपनी को रिलायबिलिटी और कम्फर्ट का प्रायवाची भी कहा जाता है। टोयोटा कंपनी की इन्नोवा भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय MPV गाड़ियों में से एक है। टोयोटा अब भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई कार, इन्नोवा ह्यक्रोस MPV के टॉप स्पेस मॉडल GX(o) को लांच करने वाली है।

इस वैरिएंट को खर तौर से उन लोगो के लिए बनाया जायेगा, जो की अपनी गाडी में प्रीमियम फीचर चाहते है लेकिन हाइब्रिड पॉवरट्रेन नहीं। टोयोटा की इस नई इन्नोवा ह्यक्रोस GX(o) में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और प्रीमियम टेक लोडेड इंटीरियर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। आइये जानते है की क्यों होगी ये नई आने वाली टोयोटा की कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

इन्नोवा ह्यक्रोस GX(o)
इन्नोवा ह्यक्रोस GX(o)

डिज़ाइन की बात करे, तो टोयोटा की इन्नोवा ह्यक्रोस में आपको जैसा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, वैसा ही डिज़ाइन आपको इस नई टॉप स्पेस इन्नोवा ह्यक्रोस GX(o) में भी आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है की इस कार के एक्सटेरियर में आपको LED फोग लैंप देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस कार के इंटीरियर में पको ड्यूल टोन ब्लैक और चेस्टनट कलर स्कीम का केबिन देखने को मिल सकता है।

दमदार परफॉरमेंस

इन्नोवा ह्यक्रोस GX(o)
इन्नोवा ह्यक्रोस GX(o)

इन्नोवा ह्यक्रोस GX(o) में आपको हाइब्रिड पॉवरट्रेन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको 2 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जायेगा ऐसी जानकारी कुछ सूत्रों दवारा बताई गई है। ये कार 173 Hp की पावर और 209 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकती है। इस कार में आपको CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है। इन्नोवा ह्यक्रोस GX(o) कार की टॉप स्पीड को लेके ये अनुमान लगाया गया है, इस इसमें आपको 160 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी।

विशेषताविवरण
पावर173 Hp
टार्क209 Nm
इंजन2 लीटर, चार सिलिंडर, पेट्रोल
ट्रांसमिशनCVT ऑटोमेटिक
टॉप स्पीड160 kmph

किफायती कीमत

टोयोटा भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती चली आरही है। ऐसी उम्मीद है की टोयोटा अपनी इस नई इन्नोवा ह्यक्रोस GX(o) को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगया जा रहा है की इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹20.5 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर पे लेकिन इस कार की कीमत को लेके कोई भी जानकारी दी नहीं गई है।

Leave a Comment