अब सबकी पसंदीदा Toyota Innova Crysta पर कंपनी देगी आसान EMI प्लान

टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा

टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय MUV है, जो की जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर टोयोटा दवारा बनाई गई है। टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी ने खुद को भारत के अपने कई सालो के अनुभव के दाम पे MUV सेगमेंट में एक मजबूत कॉन्टेंडोर के रूप में खड़ा किया है। टोयोटा की इन्नोवा क्रिस्टा में आपको तगड़ी परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और रिलायबिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा
टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा

टोयोटा की नई इन्नोवा क्रिस्टा में आपको स्लीक और मॉडर्न एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्रंट ग्रिल पे हॉरिजॉन्टल क्रोम स्ट्रिप देखने को मिल जाती है। इस कार के बम्पर में आपको क्रोम के इन्सर्ट देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को प्रीमियम लुक देते है। इस कार में आपको हलोजन हेड लैंप भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको LED टेल लाइट भी दी गई है, जो की इस कार में सोफिस्टिकेशन का टच देती है।

इस कार में आपको 17 इंच के एलाय व्हील दिए गए है, जो की इस कार को बोल्ड स्टान्स देते है। इस कार के इंटीरियर की बात की जाये, तो वो बहुत ही ज्यादा कम्फर्टेबल और स्पेसीओएस है। इस कार में आपको बढ़िया लेग रूम और हेड रूम देखने को मिल जाता है। यह कार भारत के अंदर तीन रौ सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती है। इस कार में आप साथ से आठ पैसेंजर को बड़े ही आराम से बैठा सकते है। इस कार में आपको 7 एयर बैग, ABS, EBD और VSC जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा
टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा

नई इन्नोवा क्रिस्टा में आपको सिंगल डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 2.4 लीटर का GD इंजन दिया गया है। यह इंजन इस कार में 148 bhp की पावर 3400 rpm पे और 360 Nm का पीक टार्क 2800 rpm पे पैदा करता है। इस कार में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस कार में दिया गया इंजन अपनी रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है । इस कार में आपको 17 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया गया है।

पैरामीटरविवरण
इंजन प्रकारसिंगल डीजल इंजन
इंजन आयाम2.4 लीटर
पावर148 bhp @ 3400 rpm
टॉर्क360 Nm @ 2800 rpm
टॉप स्पीड160 kmph
माइलेज17 kmpl
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल

किफायती कीमत

नई टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा भारत के अंदर आपको पांच वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : G, GX, VX और ZX। टोयोटा ने अपनी इस कार को भारत के अंदर अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹26.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (रुपये)डाउन पेमेंट (20%)EMI (मासिक)
इनोवा क्रिस्टा 2.4 GX 8 STR19,99,0003,99,80038,936
इनोवा क्रिस्टा 2.4 GX 7 STR19,99,0003,99,80038,936
इनोवा क्रिस्टा 2.4 VX 7 STR24,64,0004,92,80047,974
इनोवा क्रिस्टा 2.4 VX 8 STR24,69,0004,93,80048,036
इनोवा क्रिस्टा 2.4 ZX 7 STR26,30,0005,26,00051,240

यह भी देखिए: Toyota ने लांच की भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर गाडी

Leave a Comment