अब इतनी आसान EMI पर आप भी खरीद सकते हैं Toyota Innova Crysta

Toyota Innova Crysta

टोयोटा मोटर कारपोरेशन एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में एक जापानीज कंपनी है, जो की 1937 से दुनिया भर में अपनी शानदार गाड़ियों को बेचती आरही है। टोयोटा कंपनी की गाड़ियों को भारत के अँदर इनकी रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। MPV मार्किट की बात की जाये, तो टोयोटा की Innova Crysta भारत की सबसे लोकप्रिय MPV कार है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Innova Crysta
Innova Crysta

नई टोयोटा Innova Crysta में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बोल्ड फ्रंट ग्रिल और कंटेम्पररी स्कूलपतेड़ लाइन भी देखने को मिल जाती है, जो की इसे कमांडिंग रोड प्रजेंस देती है। Innova Crysta में आपको जो ग्रिल दी गई है, वो प्रीमियम फिनिश के साथ आती है, साथ ही इसमें आपको स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। ये हेडलैंप इस कार में मॉडर्निटी का टच तो लाते ही है साथ में विजिबिलिटी को भी बढ़िया बनाते है। ये कार रोबस्ट बॉडी के साथ आती है।

इस कार में आपको कई जगहों पे क्रोम के एक्सेंट देखने को मिल जाते है। टोयोटा की इस कार में आपको प्रीमियम और स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको हेड रूम या लेग रूम की कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 16 इंच के स्टाइलिश एलाय व्हील के संग आती है। इसमें आपको एम्बिएंट लाइटिंग, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

Innova Crysta
Innova Crysta

नई टोयोटा Innova Crysta में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 2.4 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन 150 PS की पावर 3400 rpm पे और 343 Nm का पीक टार्क 2800 rpm पे पैदा करता है। इस कार में आपको 12 Kmpl की बढ़िए माइलेज भी देखने को मिल जाती है। टोयोटा नए Innova Crysta को सिटी कम्यूट और वीकेंड गेटवे के लिए बनाया है। Innova Crysta में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

क्या है कीमत

टोयोटा Innova Crysta भारत के अँदर एक बहुत ही आकर्षक फॅमिली कार के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको मॉडर्न फीचर, स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये सभी खुबिया इस कार को एक बढ़िया MPV बनती है। टोयोटा ने अपनी इस कार को भारत के अँदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत मत्र ₹19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹26.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)मासिक EMI (10% p.a., 5 वर्ष)
Innova Crysta 2.4 GX 7Str₹19.99 लाख₹4.9 लाख₹42,488
Innova Crysta 2.4 GX 8Str₹19.99 लाख₹4.9 लाख₹42,488
Innova Crysta 2.4 GX Plus 7Str₹20.71 लाख₹5.1 लाख₹43,949
Innova Crysta 2.4 GX Plus 8Str₹20.77 लाख₹5.1 लाख₹44,053
Innova Crysta 2.4 VX 7Str₹24.64 लाख₹6.1 लाख₹54,603
Innova Crysta 2.4 VX 8Str₹24.69 लाख₹6.1 लाख₹54,728
Innova Crysta 2.4 ZX 7Str₹26.30 लाख₹6.5 लाख₹57,608

यह भी देखिए: केवल ₹7.99 लाख की शुरुवाती कीमत पर मिलेगी इतनी पावरफुल SUV

Leave a Comment