नई 2024 Toyota Innova अब मिलेगी किफायती कीमत पर जानिए नए EMI प्लान

Toyota Innova Crysta

टोयोटा एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी की शुरुवात 1937 में हुई थी। इस कंपनी ने पिछले कई सालो में खुद को दुनिया भर में सबसे ज्यादा डिपेंडेबल और लॉन्ग लास्टिंग व्हीकल बनाने वाली कंपनी के रूप में इस्थापित कर दिया है। टोयोटा कंपनी को भारत के अंदर उनके इनोवेशन और रिलायबिलिटी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

भारत के अंदर इस वक्त टोयोटा की इन्नोवा क्रिस्टा सभी ग्राहकों के बिच बहुत ही ज्यादा चरचा में है। यह एक मल्टी यूटिलिटी व्हीकल है, जो अपनी वेर्सटिलिटी, कम्फर्ट और टोयोटा की लीजेंडरी रेलिएबिल्टी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कार को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है, साथ ही भारत के अंदर यह कार सबसे ज्यादा लोकप्रिय MUV भी है।

आकर्षक डिज़ाइन

इन्नोवा क्रिस्टा
इन्नोवा क्रिस्टा

टोयोटा की इन्नोवा क्रिस्टा में आपको स्लीक और मॉडर्न एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको प्रोमिनेन्ट क्रोम ग्रिल दी गई है, जो की हॉरिजॉन्टल स्ट्रिप के साथ आती है। इस कार में आपको शार्प LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको क्रोम की डिटेलिंग दी गई है, जो की इसके फोग लैंप तक एक्सटेंड होती है। साथ ही इस कार में आपको बम्पर भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में सोफिस्टिकेशन का टच देते है।

इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको बोल्ड करैक्टर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 17 इंच के एलाय व्हील दिए गए है, जो की इस कार के डायनामिक स्टान्स को बढ़ाते है। वही इस कार के रियर में आपको LED टेल लाइट और रूफ स्पोइलर देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को बैलेंस और एलिगेंट एस्थेटिक देता है। इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर देखने को मिल जाता है। यह कार का केबिन हाई क्वालिटी मटेरियल और यूजर फ्रेंडली लेआउट के इस्तेमाल से बनाया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

इन्नोवा क्रिस्टा
इन्नोवा क्रिस्टा

टोयोटा की नई इन्नोवा क्रिस्टा में आपको कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको केवल एक ही डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 2.4 लीटर का GD इंजन दिया गया है, जो की इस कार में 3400 rpm पे 148 bhp की पावर और 2800 rpm पे 360 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह कार भारत के अंदर 17 Kmpl तक की बढ़िया माइलेज देदेती है।

विशेषताविवरण
इंजन2.4 लीटर GD डीजल इंजन
पावर148 bhp @ 3400 rpm
टॉर्क360 Nm @ 2800 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन
माइलेज 17 Kmpl

किफायती कीमत

टोयोटा की नई इन्नोवा क्रिस्टा भारत के अंदर ऑटोमोबाइल मार्किट के MUV सेगमेंट में एक स्ट्रांग कन्टेंडर के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको स्पेसियस इंटीरियर, आरामदायक फीचर, सेफ्टी टेक्नोलॉजी और रिलाएबल डीजल इंजन का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को फॅमिली के लिए एक प्रैक्टिकल विकल्प बनता है। इस कार को टोयोटा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹26.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलकीमत (₹)डाउन पेमेंट (30%)EMI (₹)
Innova Crysta 2.4 GX 8 STR19,99,0005,99,70039,785
Innova Crysta 2.4 GX 7 STR (आधारभूत मॉडल)19,99,0005,99,70039,785
Innova Crysta 2.4 VX 7 STR24,64,0007,39,20049,009
Innova Crysta 2.4 VX 8 STR24,69,0007,40,70049,052
Innova Crysta 2.4 ZX 7 STR (शीर्ष मॉडल)26,30,0007,89,00052,349

यह भी देखिए: 60Km/l माइलेज के साथ केवल ₹2,200 की EMI पर मिलेगी Honda बाइक

Leave a Comment