Toyota Hylux
टोयोटा हिलक्स ग्लोबली अपनी डियूरेबिलिटी और ऑफ रोड prowess के लिए जाने जाती है। यह पिकअप ट्रक पांच दशकों से अभी अधिक समय से एडवेंचर रीडरों की पहेली पसंद के रूप में मार्किट में मजूद है। इस कार को टोयोटा मोटर कारपोरेशन ने बनाया है, जो की ग्लोबल मार्किट में सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कार को भारत के अंदर इसकी रेलिएबलिटी और प्रक्टिकलिटी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
टोयोटा की हिलक्स में आपको बोल्ड और इम्पोसिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार के युटीलीटेरियन सवभाव को दिखलाता है। इस कार में आपको chiseled फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो की शार्प प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आई है। इस कार में आपको मस्कुलर फेंडर और प्रोमिनेन्ट व्हील आर्च देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में ऑफ केपेबिलिटी की झलक दिखता है। इस कार में रुग्गड़ एक्सटेरियर होने के बाद भी स्टाइलिश क्रोम एक्सेंट देखने को मिल जाता है। यह कार में आल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है।
मॉडर्न फीचर
टोयोटा की नई हिलक्स में आपको ऐसे कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाते है । इस कार के इंटीरियर में आपको इंचीटिव टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी के साथ आता है । इस कार में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी दिया गया है । यह कार कम्प्रेहैन्सिव एयर बग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है।
दमदार परफॉरमेंस
टोयोटा की नई हिलक्स में आपको 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 201 Hp की पावर और 420 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । वही आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह कार 201 hp की पावर और 500 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको फोर व्हील ड्राइव सीटें देखने को मिल जाता है, जो की सेलेक्टेबल मोड के संग आता है। इस कार में आपको पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का अच्छा बैलेंस देखने को मिल जाता है।
टोयोटा हिलक्स | विशेषता |
---|---|
इंजन | 2.8 लीटर टर्बो डीजल |
ट्रांसमिशन | मैन्युअल और आटोमेटिक |
पावर (hp) | मैन्युअल: 201 hp, आटोमेटिक: 201 hp |
पीक टार्क (Nm) | मैन्युअल: 420 Nm, आटोमेटिक: 500 Nm |
ड्राइव सीटें | फोर व्हील ड्राइव (सेलेक्टेबल मोड के साथ) |
क्या है कीमत
टोयोटा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टोयोटा कंपनी ने अपनी इस पावरफुल पिकअप ट्रक को भी भारत में बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया था। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹30.40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹37.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
हिलक्स वेरिएंट | एक्स शोरूम मूल्य (रुपये) | डाउन पेमेंट (30%) | EMI (प्रति माह) |
---|---|---|---|
हिलक्स STD | 30.40 लाख | 9,12,000 रुपये | 77,216 रुपये |
हिलक्स हाई | 37.15 लाख | 11,14,500 रुपये | 94,301 रुपये |
हिलक्स हाई एटी | 37.90 लाख | 11,37,000 रुपये | 96,425 रुपये |
यह भी देखिए: Tata की सबसे पावरफुल Altroz होगी इस दिन लांच, मिलेगी 180km/h टॉप स्पीड