जानिए नई Toyota Fortuner की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Toyota Fortuner

टोयोटा भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कार मेकर है। दुनिया भर में इस कंपनी की गाड़ियों को इनकी रिलायबिलिटी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। टोयोटा की Fortuner भारत के अंदर मिड साइज SUV सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस कार को इसकी परफॉरमेंस, डिज़ाइन, रिलायबिलिटी और फेस वैल्यू के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों Fortuner है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा की fortuner SUV
Fortuner

टोयोटा की Fortuner में आपको रुग्गदनेस और डोमिनान्स वाला डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बोल्ड क्रोम की ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इस कार में स्कूलपतेड़ फेंडर और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को कमांडिंग रोड प्रजेंस देती है । इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट और टेल लाइट दी गई है, जो की इस कार में मॉडर्निटी का टच देती है। इसके अलावा इस कार में आपको फंक्शनलिटी और एस्थेटिक का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर

टोयोटा की नई Fortuner में आपको फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको ऐसे कई फीचर दिए गए है, जो की इस कार में कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाते है। इस कार में आपको एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल भी देखने को मिल जयेगा। यह कार एयर बैग, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, EBD और VSC जैसे फीचर के साथ आती है । इस कार में आपको ADAS भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा fortuner
Fortuner

टोयोटा की नई Fortuner में आपको दो प्रकार के पावरफुल और एफ्फिसिएंट इंजन देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 2.7 लीटर का पावरफुल डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 201 hp की पीक पावर पैदा करता है। इस कार में आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन में 500 Nm का पीक टार्क और मैन्युअल में 420 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के 2.7 लीटर वाले पेट्रोल इंजन में आपको 245 Nm का पीक टार्क और 165 Hp की पावर देखने को मिल जाती है। यह कार मत्र 9.88 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

प्रकारइंजनपावर (HP)टार्क (Nm)
डीजल (ऑटो)2.7 लीटर201500
डीजल (मैन्युअल)2.7 लीटर201420
पेट्रोल2.7 लीटर165245

क्या है कीमत

टोयोटा कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर रिलायबिलिटी के अलावा हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर टोयोटा Fortuner को भी इस कंपनी ने बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹33.43 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹51.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (25%) (₹)EMI (₹/माह)
Fortuner 4X233,43,0008,35,75070,227
Fortuner 4X2 AT35,02,0008,75,50073,371
Fortuner 4X2 डीजल35,93,0008,98,25075,502
Fortuner 4X2 डीजल AT38,21,0009,55,25080,211
Fortuner 4X4 डीजल40,03,00010,00,75084,036
Fortuner 4X4 डीजल AT42,32,00010,58,00088,861
Fortuner GR S 4X4 डीजल AT51,44,00012,86,000108,071

यह भी देखिए: Hyundai की सबसे सस्ती EV होगी इस दिन भारत में लांच, मिलेगी 450Km रेंज

Leave a Comment