Toyota की सबसे पावरफुल सेडान अब मिलेगी बढ़िया कीमत पर, जानिए नए EMI प्लान

टोयोटा Camry

ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्किट में जब भी बात सबसे ज्यादा रिलाएबल गाड़िया बनने वाली कंपनी की आती है। टोयोटा कंपनी का नाम अपने आप से सबसे पहले याद आता है। टोयोटा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी इस वक्त ग्लोबल मार्किट में सबसे बड़ी कार कंपनी है। इस कंपनी की गाड़ियों को ग्लोबल मार्किट के साथ साथ भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में भी बहुत पसंद किया जाता है। टोयोटा कंपनी की गाड़िया अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है।

इस कंपनी की एक कार इस वक्त भारत के अंदर सभी ऑटोमोबाइल ग्राहकों के बिच बहुत चर्चा में है। ये कार का नाम टोयोटा Camry है। Camry असल नै टोयोटा कंपनी की फ्लैगशिप सेडान कार है। इस सेडान कार में आपको स्टाइलिश मॉडर्न डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और दमदार परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। अगर आप भी आपके लिए एक प्रीमियम लेकिन रिलाएबल परफॉरमेंस वाली सेडान कार की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए टोयोटा की Camry एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा Camry
टोयोटा Camry

टोयोटा Camry में आपको कंटेम्पररी स्टाइल देखने को मिल जाता है । ये कार स्टाइलिश LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आती है। इस LED लाइटिंग के कारण न केवल इस कार की विजिबिलिटी बेहतर होती है। लेकिन साथ ही इस कार में मॉडर्न लुक भी आता है । ये कार स्पेसियस और प्रीमियम केबिन के साथ आती है। टोयोटा कंपनी ने अपनी इस कार में पैसेंजर के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है। ये कार 7 inch के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और अंडोरिड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ आता है

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा Camry
टोयोटा Camry

टोयोटा की नई Camry में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। ये पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इस हाइब्रिड पॉवरट्रेन के कारण Camry में 218 PS की पावर और e CVT ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। टोयोटा की ये कार भारत के अंदर तीन प्रकार के राइडिंग मोड में आती है : स्पोर्ट, इको और नार्मल । इसके अलावा टोयोटा Camry में आपको 9 एयर बैग, पार्किंग असिस्ट और रेन सेंसिंग वाइपर, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है।

फीचरविवरण
इंजन2.5 लीटर पेट्रोल इंजन + इलेक्ट्रिक मोटर
पावर218 PS
ट्रांसमिशन सिस्टमe-CVT
राइडिंग मोड्सस्पोर्ट, इको, नार्मल
सेफ्टी फीचर्स9 एयर बैग, पार्किंग असिस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल

क्या है कीमत

टोयोटा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप सेडान कार टोयोटा Camry को भी बहुत अग्ग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। टोयोटा Camry की कीमत भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में मत्र ₹46.17 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस कार के लिए टोयोटा कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है जिसके रहते इस कार को खरीद पाना और भी सरल हो जाता है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
5,00,00087,764
7,00,00084,164
10,00,00079,558
12,00,00075,958
15,00,00071,352

Leave a Comment