टोयोटा की प्रीमियम सेडान कार Camry
टोयोटा भारत के अंदर एक लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये जापानीज कार कंपनी अपनी गाड़ियों की शानदार रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में टोयोटा कंपनी ने अपनी नई कार को लांच किया है। इस कार का नाम Camry है। ये कार असल में टोयोटा कंपनी की प्रीमियम सेडान कार है। Camry में आपको आकर्षक डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और आधुनिक फीचरो को शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर
टोयोटा Camry में आपको स्लीक और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस कार में स्टाइल और सोफिस्टिकेशन को दर्शाता है। ये कार शार्प लाइन और एग्रेसिव फ्रंट के साथ आती है। Camry के अंदर आपको नए डिज़ाइन की ग्रिल और LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है। टोयोटा Camry में आपको अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। ये कार भारत के बोल्ड व्हील डिज़ाइन के साथ आती है।
2024 की Camry में आपको आधुनिक फ़ीचरो की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलत है। ये कार 12.3 इंच के ड्यूल डिस्प्ले का इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको पावरड रियर सीट देखने को मिल जाती है। टोयोटा की Camry में 9 स्पीकर का JBL साउंड सिस्टम दिया गया है। ये कार तीन जोन वाले AC के साथ आती है। Camry के अंदर आपको 10 तरीको से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट दी गई है। इस कार में आपको सिंगल पैनल सनरूफ भी देखने को मिल जाता है ।
2.5 लीटर का पावरफुल इंजन
2024 टोयोटा Camry में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 2.5 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के चलते Camry में आपको 134 hp की पावर और 208 Nm का पीक टार्क इसकी इलेक्ट्रिक मोटर से और 185 हप की पावर व् 221 Nm का पीक टार्क इसके इंजन से देखने को मिल जाता है। ये कार e CVT ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है।
विवरण | स्पेसिफिकेशन |
---|---|
इंजन प्रकार | 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन |
इंजन से पावर | 185 hp |
इंजन से पीक टार्क | 221 Nm |
इलेक्ट्रिक मोटर से पावर | 134 hp |
इलेक्ट्रिक मोटर से पीक टार्क | 208 Nm |
ट्रांसमिशन सिस्टम | e CVT ट्रांसमिशन |
क्या है टोयोटा Camry की कीमत ?
Toyota Camry में भारत के अंदर Skoda की Superb से मुकलबला करती है। इस कार में आपको एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस system (ADAS) देखने को मिल जाता है। ADAS के चलते Camry में आपको प्री कोलिशन सिस्टम, ब्लाइंड स्पोर्ट मॉनिटरिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर देखने को मिल जाते है । इस कार को टोयोटा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। टोयोटा Camry की कीमत भारत में मत्र ₹48 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
यह भी देखिए: मत्र ₹3,226 रुपए की EMI पे घर लाएं रॉयल एनफील्ड Hunter 350 मोटरसाइकिल – जानिए पूरा EMI प्लान