Fronx, Baleno के बाद अब Toyota के बैच के साथ लांच होगी Ciaz, जानिए क्या रहेगी कीमत

टोयोटा Belta

टोयोटा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। टोयोटा अभी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई सेडान को लांच करने वाली है। इस नई आने वाली सेडान कार का नाम टोयोटा Belta होगा। इस कार में आपको शानदार बिल्ड क्वालिटी और टोयोटा की रिलायबिलिटी देखने को मिल जाएगी, जो की इस सेडान कार को भारतीय मार्किट में अन्य सेडान गाड़ियों से अलग और खास बनाएगी।

आकर्षक डिज़ाइन

1 7
टोयोटा Belta

नई आने वाली टोयोटा Belta में आपको एलेगन्स और स्पोर्टिनेस्स का हॉर्मोनियस ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये कार असल में कॉम्पैक्ट सेडान के सेगमेंट में आएगी। इस कार में आपको मारुती सुज़िकि Ciaz जैसा स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार अनोख अकार के LED हेडलैंप और DRLs के साथ आएगी। Belta में आपको नए डिज़ाइन के एलाय व्हील मिलने की उम्मीद करि जा रही है। इस कार में आपको इसके फ्रंट में आकर्षक ग्रिल देखने को मिलेगी। इसमें आपको क्रोम के एक्सेंट भी देखने को मिल जायेंगे ।

टोयोटा की Belta में आपको ड्राइवर सेंट्रिक डैशबोर्ड देखने को मिल जायेगा, जो की हाई क्वालिटी मटेरियल से बनाया जायेगा। टोयोटा की Belta में आपको स्पेस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको बढ़िया हेडरूम और लेगरूम देखने को मिल जायेगा इसके अलावा इसमें आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जायेगा, जो की एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आएगा।

दमदार परफॉरमेंस

2 8
टोयोटा Belta

टोयोटा की Belta भारत के अंदर एक पावरफुल कॉम्पैक्ट सेडान कार के तौर पे लाइ जाएगी। इस कार में आपको 1.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन असल में मारुती सुजुकी से लिया जायेगा। इस कार में आपको 106 hp की पावर 6000 rpm पे और 145 Nm का पीक टार्क 4200 rpm पे देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 0 से 100 kmph की रफ़्तार मत्र 12 सेकंड में पार होती देखने को मिलेगी। इस कार में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड दी जाएगी।

किफायती कीमत

टोयोटा की नई आने वाली Belta सेडान को लेके सभी भारतीय एंथोसिएस्ट और ग्राहक बहुत ही उत्सुक है। भारत के अंदर टोयोटा अपनी इस शानदार सेडान को जल्द ही बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी कंपनी दवारा दी नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

Leave a Comment