टॉर्क मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिल रहा है ₹37,000 का डिस्काउंट, जानिए नई कीमत

टॉर्क मोटर्स Kratos R

टॉर्क मोटर्स भारत के सबसे बढ़िया और लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप में से एक है जिसकी शुरुआत भारत के पुणे शहर में हुई थी। यह कंपनी अभी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अपने सेगमेंट में काफी तरक्की की है कोई कॉम्पिटिटर न होने के कारण। टॉर्क मोटर्स का लक्ष्य है भारत की लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल मनुफैक्टर बनने का टू-व्हीलर सेगमेंट में। कंपनी की क्रेटॉस R कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है। आइए जानते हैं इस बाइक की परफॉरमेंस और नई कीमत के बारे में।

आकर्षक डिज़ाइन

टॉर्क मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिल रहा है ₹37,000 का डिस्काउंट, जानिए नई कीमत
Source: Tork Motors

भारत में इस कंपनी की सबसे लोकप्रिय ऑफरिंग्स में से एक Kratos R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो अपने बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर्स और एक पावरफुल परफॉरमेंस का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। हाल ही में कंपनी ने कराटोस आर को और भी अफोर्डेबल बना दिया है। कंपनी ने अपने कराटोस आर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत ₹37,000 कम कर दी है।

परफॉरमेंस, रेंज और कलर ऑप्शन

टॉर्क मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिल रहा है ₹37,000 का डिस्काउंट, जानिए नई कीमत
Source: Tork Motors

टॉर्क मोटर्स की नई Kratos R एक एक्सियल फ्लक्स परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का पीक आउटपुट 9 kW है और यह 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन और सिंगल-स्टेज गियर रिडक्शन की सुविधा है। मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह केवल 3.5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 4 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है और 120 Km की रेंज ऑफर करती है।

कराटोस आर में ट्राइएंगुलर हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप सीट और ग्रैब रेल्स के साथ एक चिकना और स्पोर्टी डिज़ाइन है। इसका वेट 140 Kg है और सीट की हाइट 785 mm है। यह इलेक्ट्रिक बाइक एक प्रीमियम लुक और मैट फिनिश के साथ आती है और चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध है – वाइट, ब्लू, रेड और ब्लैक।

क्या है नई कीमत ?

मॉडलटॉर्क मोटर्स Kratos R
पीक पावर9 kW
पीक टार्क38 Nm
टॉप स्पीड105 kmph
0-40Km/h3.5 सेकण्ड्स
बैटरी कैपेसिटी4 kWh
रेंज120 km

टॉर्क मोटर्स की Kratos R की पहले भारत में कीमत ₹1,87,000 (एक्स-शोरूम) थी। और अब ₹37,000 का डिस्काउंट आने के बाद इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत ₹1.50 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है। क्रेटोस आर एक शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो परफॉरमेंस, डिजाइन और टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। यह सिटी और हाईवे दोनों पर राइड करने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन ऑफर करती है।

यह भी देखिए: अब पाएं ₹25,000 तक के डिस्काउंट अपने नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर

Leave a Comment