Tork करतोस R
भारत के अंदर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बड़ा है। ऐसे में अगर आप इस वक्त एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए टॉर्क मोटर के तरफ से आने वाली करतोस R एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। टॉर्क मोटर की शुरुवात 2010 में हुई थी। इस कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन देना है। करतोस R में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, इम्प्रेससिवे परफॉरमेंस और फीचर का शानदार मेल देखने को मिल जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन

टॉर्क की करतोस र में आपको शार्प और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को सभी अन्य मोटरसाइकिल से अलग बनता है। इस बाइक में आपको उपस्वेप्ट हेडलैम्प, स्कूलपतेड़ टैंक और स्पोर्टी स्प्लिट सीट देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को डायनामिक प्रोफाइल देती है। इस मोटरसाइकिल में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को मॉडर्निटी का टच देता है।
मॉडर्न फीचर
टॉर्क की करतोस R में आपको मॉडर्न राइडर के लिए जरुरी सरे ही फीचर देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और राइडिंग मोड जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस बाइक में आपको टॉर्क मोटर का TIROS OS भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको अनेक प्रकार के ड्राइविंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, इको +, सिटी और स्पोर्ट। इसके अलावा इस बाइक में आपको रिवर्स मोड भी दिया गया है। यह बाइक IP67 की रेटिंग के साथ आती है और इसमें आपको CBS सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस

टॉर्क की करतोस R में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको एक्सियल फ्लक्स मोटर दी गई है। यह मोटर इस बाइक में 9 Kw की पीक पावर पैदा करती है । इसके अलावा इस बाइक में आपको 38 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : स्टैण्डर्ड और अर्बन। जहा पे इस बाइक के स्टैण्डर्ड वैरिएंट में आपको 180 km की रेंज और 105 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। वही इस बाइक के अर्बन वैरिएंट में आपको 180 km की रेंज और 70 Kmph की टॉप स्पीड दी गई है।
विशेषता | स्पेसिफिकेशन |
---|---|
मोटर टाइप | एक्सियल फ्लक्स मोटर |
पीक पावर | 9 किलोवॉट (Kw) |
पीक टार्क | 38 Nm |
वैरिएंट | स्टैण्डर्ड और अर्बन |
स्टैण्डर्ड वैरिएंट | 180 km रेंज, 105 Kmph टॉप स्पीड |
अर्बन वैरिएंट | 180 km रेंज, 70 Kmph टॉप स्पीड |
किफायती कीमत
टॉर्क की करतोस R भारत के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पावरफुल इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को अर्बन और यंग ग्राहकों के लिए एक बढ़िया विकल्प बनता है । इस बाइक को टॉर्क मोटर ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लॉंच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.67 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
वेरिएंट | एक्स शोरूम मूल्य | डाउनपेमेंट (20%) | EMI (9% प्रति वर्ष, 3 वर्ष की अवधि) |
---|---|---|---|
Tork Kratos R STD | ₹1,49,999 | ₹29,999 | ₹4,886 |
Tork Kratos R Urban Trim | ₹1,67,499 | ₹33,499 | ₹5,461 |
यह भी देखिए: 600Km रेंज के साथ KIA भारत में लांच करेगी नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV